Really handicapped
आज एक महिला बता रही थी कि वो handicapped हो गई है… अरे !!! फिर मैने ध्यान उसे देखते हुए पूछा अरे कहां से, कब और कैसे. तुमने तो बताया भी नही … इस पर उसने मुझे ही पागल करार देते हुए कहा कि अरी पगली वो वाला handicapped नही बल्कि दूसरे वाला !!!दूसरे वाला मतलब ??? तब उसने बताया कि जहाँ उसने नया घर बनाया है वहां मोबाईल नेट वर्क नही है इसलिए बिना नेट के handicap बराबर ही है. हे भगवान !!
Really handicapped….. वही कुछ दिन पहले एक जानकार भी नई कालोनी मे शिफ्ट हुए हैं. वहां जाने के लिए अभी सडक नही बनी है. एक दिन वो हमारे घर आए और बोले कि भई हम तो handicapped हो गए है. हमने सोचा कि पता नही कैसे हो गए वो handicapped क्योकि देखने से तो लग नही रहे थे.. तब उन्होने हंसते हुए बताया कि असल में, सडक नही बनी है ना दस मिनट के रास्ते में आधा घंटा लग जाता है इसलिए … हे भगवान !!
मैं उसकी मानसिकता पर मुस्कुरा दी. ऐसे शब्दों का लोग किस सहजता से इस्तेमाल कर लेते हैं ..वैसे सच ही है हम Really handicapped यानि बहुत अपाहिज हो चले है. आखों के सामने अन्याय होते हुए देख कर भी अंधे बन जाते हैं. कही से सच्चाई का स्वर उठे तो हम बहरे बन जाते हैं . अक्सर ईमानदारी का साथ देने के मामलो मे हमारी बोलती बंद हो जाती है. ओफ्फ.. नेट न चले और सडक न बनी हो तो भी handicapped बहुत ही handicapped Really handicapped