मीडिया का प्रभाव
मीडिया भी बहुत तरह से प्रभाव छोडती है जाने अनजाने कई बार अप्रत्यक्ष रुप से भी प्रभावित कर जाती है.
पिछ्ले दिनों मोदी जी के विदेश दौरे पर एक चैनल का रिपोर्टर जनता के बीच मे लाईव कवरेज करता हुआ प्रतिक्रिया ले रहा था. उसके पीछे खडा एक व्यक्ति मोबाईल पर बात कर रहा था और कैमरे को देख कर हाथ भी हिला रहा था. तभी एक पल के लिए वो कैमरे के सामने से हट गया फिर साथ लेकर आया एक महिला को. उसकी गोदी मे एक बच्चा था. वो शायद बताना चाह रहा था कि उसका बीबी बच्चा भी एक दम ठीक है. महिला ने भी हाथ हिलाया.
अरे !! तभी न्यूज खत्म हो गई. इतना अच्छा सीन चल रहा था. मेरा ध्यान खबर पर नही बल्कि खबर के पीछे था… वैसे लोग बहुत मजा लेते हैं जब कोई कवरेज के लिए आए तो … !!
वैसे कैमरे को देख कर मुस्कान आ ही जाती है. पिछ्ले दिनों पानी की किल्लत पर खबर चल रही थी जहां गुस्साए लोगो का मटका फोड प्रदर्शन चल रहा था वही कुछ महिलाए और युवा कैमरे के आगे मुस्कुरा रहे थे .वही नेता जी की स्पीच चल रही थी. हाल खचाखच भरा हुआ था और जब कैमरा दर्शको पर फोकस होता तो दर्शक खुशी के मारे चिल्लाने लगते और हाथ हिलाने लगते वही नेता जी खुश थे कि जनता उनके आगमन पर कितनी खुश है !!!
मीडिया का प्रभाव



