राम नाम बैंक
हरियाणा के सिरसा में एक बैंक ऐसा है जहां राम का नाम लिख कर जमा किया जाता है . राम नाम पुस्तिका में राम राम लिख कर बैंक में जमा करवाना होता है. इस बैंक मे राम नाम जमा करवाने महिला , बच्चे युवा और बुजुर्ग बढ चढ कर आते हैं और अपना योगदान देते है.
तुलसी इस संसार में सबसे मिलिए धाए न जाने किस वेश में नारायण मिल जाए
नारायण नारायण
राम नाम बैंक लेख समाचार पत्र दैनिक जागरण की सांझी में प्रकाशित हुआ.
Leave a Reply