How to creat a Blog-How to start a Blog
सबसे बडा प्रश्न ये उठता है कि How to creat a Blog-How to start a Blog क्योकि हमें जानकारी ही नही होती. उन दिनों की है जब नेट उतना सक्रिय नही था और मैं अपनी रचनाएं लिख कर अलग अलग समाचार पत्र और पत्रिकाओं में भेजा करती. काफी छ्प जाती और काफी वापिस भी आ जाती .. देखा जाए तो छपना बेहद खुशी देता और रचना का धन्यवाद सहित लौट कर आना भी बल देता कि और अच्छा लिखूं संपादक को शायद मुझे और ज्यादा उम्मीदें हैं. अब तो याद भी नही पर सैकडों रचनाए जाने माने राष्ट्रीय समाचार पत्र और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं.कंटिगं बहुतो की है और बहुत नही भी हैं. मेरी कोशिश रहेगी कि समय समय पर पुरानी कंटिंग भी ब्लॉग में डालती रहूं.
अपनी प्रतिभा दिखाईए
अगर हममें प्रतिभा है तो अपनी प्रतिभा दिखाईए ब्लॉग के माध्यम से. सबसे बडा प्रश्न ये उठता है कि How to creat a Blog-How to start a Blog क्योकि हमें जानकारी ही नही होती. उन दिनों की है जब नेट उतना सक्रिय नही था और मैं अपनी रचनाएं लिख कर अलग अलग समाचार पत्र और पत्रिकाओं में भेजा करती.
लेखन के साथ साथ आकाशवाणी और दूरदर्शन मे भी स्क्रीप्ट लिखी और एंकरिंग भी की . भास्कर टीवी के साथ साथ दिल्ली सिटी केबल पर जिंगल लिखे और उनको आवाज भी दी. Zee News की स्ट्रींगर भी 10 साल रही और केबल पर अपना चैनल आरम्भ किया और बच्चों में छिपी प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया. हैलो आप रेडियों पर समाचार वाचिका भी रही. पुस्तक लेखन का कार्य भी चलता रहा और आज 7 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और आठवी किताब बहुत जल्द आने वाली है वो किताब स्वच्छता पर है.
हां तो बात हो रही थी ब्लाग की … समय बहुत बदल गया है और लेखन के तरीके भी नेट का जमाना है और अच्छी बात ये है कि इंटरनेट पर ब्लाग की सुविधा है और आप इस पर मन चाहा कितना भी लिख सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं.
मेरा ये ब्लॉग नवम्बर 2012 को बना था तब से आजतक इसमें 1,516 रचनाएं हैं जिसमें कहानी, कविता, लेख, कार्टून, वीडियों, बच्चों की कहानियां , नेक विचार व लेख आदि हैं .
फिलहाल दो ब्लाग हैं एक है नव भारत टाईम्स में Author Blog http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/monicagupta/entry/cartoon-on-election-by-monica और दूसरा ये जिसे आप पढ रहे हैं
How to write a Blog
ब्लाग लेखन बहुत अच्छा माध्यम है इसमे माध्यम से आप देश दुनिया के करोडों लोगों से जुड कर अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं. इसलिए अगर आप भी लिखने का विचार रखते हैं तो ब्लाग लिखिए और पाठकों को अपने लेखों के माध्यम से जागरुक बनाईए.
सात किताबों के आवरण पृष्ठ
प्रयास है कि अपने ब्लॉग को बेहतर से बेहतर बना सकूं अगर आपके पास भी कोई आईडिया हो तो जरुर बताईएगा …
अगर आप भी ब्लॉग लेखन मे रुचि रखते हैं तो http://www.setupmyblog.in/ पर जरुर जाईएगा …. आपको ब्लॉग के बारे में सारी जानकारी यहां से मिल सकती है…
Vansh gopal sondhiya says
मैंने आज आपके पेज पर विजिट किया और अब मैं ब्लॉगिंग के लिए प्रेरित हो चुका हूं । अब मैं ब्लॉगिंग की एक वेबसाइट बनाऊंगा और फिर कभी नही रुकूंगा ।
धन्यवाद
अजय गुप्ता says
आपकी बहुत सी यूट्यूब देखी बहुत ही साफ और स्पस्ट है।बहुत ही सरल ही जबकि ज्यादातर लटके झटके वाली होती है और कभी कभी झूट भी।
मैं खुद भी लिखना चाहता हूं और ब्लॉग के बारे में बहुत खोजा लेकिन रिजल्ट शून्य। अब शायद मैं कर सकता हूँ। अपने विचारों को शब्द देकर ।आप शायद मदद ज़रूर करेंगी। धन्यवाद, अजय गुप्ता