चेन्नई बाढ, राजनीति और बहस
एक पंथ और दो काज यानि चेन्नई बाढ का लाईव प्रसारण भी और असहिष्णुता पर बहस भी … जबरदस्त टीआरपी का स्कोप है
शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है तभी से असहिष्णुता ही बहस का मुद्दा बना हुआ है…. जहां नेता लोग जुटे हुए हैं वही न्यूज चैनल भी पूरी टीआरपी बटोर रहे हैं अब देखिए चेन्नई में हालात बिगडते जा रहे हैं और नेता लोग बाढ का जायजा लेते हुए अपनी बहस जारी रखे हुए हैं
एक पंथ और दो काज
Leave a Reply