Benefits of Blogging
Best Benefits of Blogging
आमतौर पर हमें ब्लॉग़िग के बारे में ज्यादा जानकारी नही इसलिए हमे इसके फायदे भी नही पता पर जितना मैने देखा और पढा है अपने अनुभव के आधार पर आप से Benefits of Personal Blogging शेयर कर रही हूं
ब्लॉग़िंग़ के फायदे
ब्लॉग़ बनाने के मैं आपको फायदे नही बल्कि benefits of benefits बताने वाली हूं ब्लॉग के …
ब्लॉग के फायदे
Benefits of Personal Blogging
ब्लॉग लिखेगें तो
creativity जागेगी
नई नई बाते सीखने को मिलेगी
आत्मविश्वास पैदा होगा
ब्लॉग लिखेंगें तो व्यस्त रहेगें
बे फालतू के विचार नही आएगें
सोच कुछ सकारात्मक positive लिखने की रहेगी
negativity जिंदगी से खत्म हो जाएगी
ब्लॉग लिखेंगें तो
अपने विचार और ज्ञान सांझा कर सकते हैं
आपके लेखन से और लोगो की मदद हो सकती है
किसी का ज्ञान आपकी वजह से बढ सकता है.
ब्लॉग लिखेगें तो
लोग जानेगें दायरा बढेगा
आपकी अपनी एक पहचान बनेगी
आप अपने विषय मे एक्सपर्ट बन सकते है
और आप एक दिन किसी के लिए प्रेरणा भी बन सकते हैं. जी हां कोई बडी बात नही
ब्लॉग के फायदे –
house wife यानि गृहणी के लिए
ब्लॉग लेखन से
नाम होगा, पहचान बनेगी
समय का उपयोग, व्यस्त हो जाएगी
तनाव से मुक्ति मिलेगी, खुश रहेंगी
आमदनी होगी तो आत्मविश्वास पैदा होगा
किसी पर निर्भर नही रहना पडेगा.
अपने सर्कल में प्रमुखता तथा वर्चस्व होगा
लोगो का आपके प्रति नजरिया बदलेगा
मान सम्मान मिलेगा, आप छा जाएगीं
ब्लॉग के फायदे – रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए भी एक आशा है ब्लागिंग
जो रिटायरमैंट के बाद हमेशा बोर और खालीपन महसूस करते हैं वो ब्लाग लिखने से समय को सही तरह से व्यतीत कर पाएगें
अपनी जिंदगी के अनुभव सांझा करके
अपने ज्ञान से औरों की मदद कर पाएगें
व्यस्त रहेंगें…. पहचान बनेगी,….. मनोबल बढेगा
परिवार की सोच बदलेगी, इज्जत मान बढेगा
ग्रुप बना सकते हैं, दोस्तों का सर्कल बढेगा
आय का साधन बनेगा, दूसरों के लिए प्रेरणादायक होंगें
ब्लॉग के फायदे – युवा वर्ग के लिए
तनावग्रस्त निराशाजनक जिंदगी से मुक्ति मिल सकेगी
उदासीनता और नकारात्मकता खत्म होगी
महत्वाकांक्षी बनेगें और सक्सेस के लिए प्रयासरत होंगे
Source of Income बनेगा, Job करने की जरुरत नही पडेगी
दोस्तों और परिवार में मान सम्मान बढेगा
जिंदगी खुशी, उमंग और उल्लास से भरी होगी.
तो देखा एक नही बल्कि अनेकों फायदें है ब्लॉंग़िंग़ क़ॆ
How to Set Up a Blog
और अगर आप अपना ब्लॉग़ बनवाना चाहतें हैं या इसी बारे में कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप मुझे सम्पर्क कर सकते हैं
आपको ये लेख कैसा लगा अगर आप भी Blog के फायदों बारे में कुछ और बताना चाहते हैं तो आपका स्वागत है
ब्लॉग के बारे में कुछ टिप्स अगले ब्लॉग में …..
Blogging Tips in Hindi
Photo by mintcandydigital
Photo by Find Your Top Search
Photo by mrsdkrebs
Sarabjeet Kaur says
सच्ची mam बहुत अच्छा लगता है ब्लॉग लिखने से….ज्ञान का स्तर भी बढ़ता है क्योकि ब्लॉग लिखने से पहले खुद उसकी रिसर्च करते है। और सकारात्मक ब्लॉग लिखने से जीवन में सकारात्मकता भी आती है।
SHIBANI says
Hii mam I am shibani mai m.com ker rhi hu aur mai ek house wife hu mai blog likhna chahti hu kaise likhe smjhme nhi aa rha h…