Womens Day – Mahila Diwas
महिला दिवस पर मीडिया से गूगल सर्च तक खूबसूरती बिखरी हुई है. वही सोशल नेट वर्किंग साईटस पर भी बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. कोई महिला को टैग करके बधाई देने में जुटा है तो कोई सामाजिक संस्था सम्मान कर रही है… वही कोई महिला इस बात से दुखी है कि किस बात का महिला दिवस !! न सुरक्षा है न सम्मान !! सरकार को कुछ करना चाहिए… ऐसी सोच वाली महिलाओं से मेरा विंन्रम निवेदन है कि अगर उन्हें लगता है कि आज के दिन रोने से , कोसने से आपको वो सब कुछ मिल जाएगा जो आप चाहती है तो क्षमा कीजिएगा आप आज का दिन भी गंवा देंगी… आज के दिन को एंज्वाय कीजिए… खुश होईए कि आपको ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है… रही बात सोचने की कि हम महिलाओं का क्या होगा बाकि के 364 दिन यही सोचना है … !!
मेरा यह मानना है समाज में बदलाव तो आया है भले ही हम अभी भी असुरक्षित है पर घर की चार दीवारी से बाहर निकलने की बात हो या शिक्षा की बात हो निसन्देह जबरदस्त बदलाव आया है… और अगर सकारात्मक सोच रखेंगें तो परिणाम भी वैसे ही सामने आएगें … अन्यथा नकारात्मकता तो वैसे ही ….. !!
मेरे बनाए महिला दिवस पर कुछ कार्टून …
Leave a Reply