महिला , रेप , न्याय प्रणाली और सन्नाटा
आजकल निल बटटा सन्नाटा फिल्म बहुत चर्चा में है वही आजकल रेप मामले में भी हमारी कानून व्यव्स्था की ओर से भी बहुत सन्नाटा है क्योकि कुछ हो ही नही रहा … आखिरी पेज की बस खबर बन कर रह गई है रेप धटनाए… !!! ऐसे में चिंता होना स्वाभाविक है…
DW.COM | 03.05.2016
दक्षिण भारतीय राज्य केरल की पुलिस 30 वर्षीया महिला के साथ हिंसा, बलात्कार और हत्या के मामले में दोषियों की तलाश कर रही है. 2012 के निर्भया कांड की यादें ताजा करने वाली ये घटना 16 मई के चुनावों पर असर डाल सकती है.
केरल में 30 वर्षीया कानून की छात्रा के साथ हुई बर्बर हिंसा और बलात्कार मामले ने दिल्ली के 2012 निर्भया कांड की याद दिला दी है. 28 अप्रैल को घर में घुसकर इस महिला के साथ कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मृतका की मां ने घर लौटने पर अपनी बेटी का खून से सना शरीर देखा. read more at dw.com
सरकार को महिला सुरक्षा पर गम्भीरता से विचार करना होगा अन्यथा …
Leave a Reply