मोदी जी की डिग्री और अरविंद केजरीवाल
जहां एक ओर सूरज अपनी थर्ड डिग्री से सता रहा है वही अरविंद केजरीवाल मोदी जी के पीछे पड गए हैं कि अपनी डिग्री दिखाओ ताकि जनता भी जान जाए कि कौन कितने पानी में …
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने से बीए नहीं की यूनिवर्सिटी के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है….
केजरीवाल ने ट्वीट किया “दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीएम की डिग्री से जुड़े रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया है। क्यों? मेरी जानकारी है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कोई बीए नहीं की है। यूनिवर्सिटी के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। कुछ अखबारों में छपी पीएम की डिग्री फर्जी है।”
AAP new allegations, different Narendra Modi got degree In 1978 – Navbharat Times
AAP new allegations, different Narendra Modi got degree In 1978 – Navbharat Times
पीएम नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री फर्ज़ी, आम आदमी पार्टी का दावा
नई दिल्ली: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि पीएम की स्नातक (BA) की डिग्री फर्ज़ी है और वह कभी दिल्ली विश्वविद्यालय में नहीं पढ़े।‘आप’ नेता आशीष खेतान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से लगभग एक घंटे की मुलाकात के बाद कहा, “(पीएम नरेंद्र) मोदी जी की डिग्री फर्ज़ी है… अख़बार में दिखाई गई डिग्री फर्ज़ी है… न मोदी जी का यहां (दिल्ली यूनिवर्सिटी) कभी एडमिशन हुआ, न वह कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़े, और जब उनकी BA की डिग्री ही फर्ज़ी है, तो वह किसी यूनिवर्सिटी से MA (स्नातकोत्तर) कैसे कर सकते हैं…”
social media reaction after kejriwal demand for modi’s degree – www.bhaskar.com
कुछ यूजर्स ने पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने वाले ‘आप’ नेताओं को भी टारगेट किया।इस तरह से आए कमेंट्स- @आशीष जैन : ‘सिर्फ विचार ही नहीं, भाषण ही नहीं और भी बहुत गुण मिलते हैं मोदी और स्मृति ईरानी के।’- @रोहित पांडे : ‘अगर मोदी जी स्कूल गए होते तो हमें इतने ज्ञान की बातें कौन बताता।’- @ शशांक : मोदी किसी देश के पहले पहले पीएम होंगे, जिनके पास फोटोशॉप में फर्स्ट क्लास की डिग्री है।- @आरती : यह ‘आप’ वाले तो बेचारे मोदी जी की डिग्री के पीछे ही पड़ गए हैं।- @नवेंदु : फर्जी डिग्री रखने वाले मोदी, जो देश के पहले प्रधानमंत्री बने।- @राशु : क्या सबकों पता चल गया कि मेरी डिग्री फेक है : मोदी।आगे की स्लाइड्स में देखें, सोशल मीडिया यूजर्स के फनी रिएक्शन…Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! read more at bhaskar.com
इन डिग्री की सच्चाई वो कैसे बताएगें ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा फिलहाल टार्चर जारी है …
Leave a Reply