आकर्षक व्यक्तित्व बनाने की एक तरीका – नम्र बनो, कठोर नहीं – smart personality tips – Aakarshak Vyaktitva Banane ka Ek Tarika . आकर्षक व्यक्तित्व कैसे बनाये . स्मार्ट कैसे दिखे , हैंडसम कैसे बने या व्यक्तित्व विकास युक्तियाँ ?? व्यक्तित्व विकास की एक टिप्स ये भी है..
आकर्षक व्यक्तित्व बनाने की एक तरीका – नम्र बनो, कठोर नहीं
कल मार्किट से लौटते हुए एक अजीब बात हुई … दो कार आपस मे लगते लगते बची तो एक कार का मालिक दनदनाते हुए कार से निकला कि कार चलानी आती नही क्या … तभी दूसरा निकला और क्या हुआ होगा … यही ना कि लडाई झगडा .. मार् पिटाई …
पर ऐसा कुछ भी नही हुआ … दूसरा कार वाला कार से बाहर निकला और बहुत polite होकर बोला sorry गलती मेरी थी … आगे ध्यान से चलाऊगा … और जो गुस्से मे दनदनाते हुए निकले थे एक दम शांत हो गए …
उनके पास कुछ कहने को था ही नही … और दोनो अपने अपने रास्ते चले गए … वाकई … actually हर समय लडाई झगडा देख देख कर हमारे मन मे भी यही चला है कि अब लडाई ही होगी पर कुछ हुआ ही नही… वैसे भी हमें हमेशा कठोर बने रहना सही नही
आकर्षक व्यक्तित्व बनाने की एक तरीका
नम्र बनो, कठोर नहीं
एक सन्त बहुत बूढ़े हो गए। मरने का समय निकट आया तो उनके सभी शिष्य उपदेश सुनने और अन्तिम प्रणाम करने एकत्रित हुए।
उपदेश न देकर उन्हाेने अपना मुँह खोला और शिष्यों से पूछा-देखो इसमें दाँत है क्या?शिष्यों ने उत्तर दिया – एक भी नहीं।
दूसरी बार फिर उन्हाेने मुँह खोला और पूछा – देखो इसमें जीभ है क्या?सभी शिष्यों ने एक स्वर में उत्तर दिया हाँ – है – है।
सन्त ने फिर पूछा – अच्छा एक बात बताओ। जीभ जन्म से थी और मृत्यु तक रहेगी और दाँत पीछे उपजे और पहले चले गए। इसका क्या कारण है? इस प्रश्न का उत्तर किसी से भी न बन पड़ा।सन्त ने कहा जीभ कोमल होती है इसलिए टिकी रही। दाँत कठोर थे इसलिए उखड़ गए।
मेरा एक ही उपदेश है – दांतों की तरह कठोर मत होना – जीभ की तरह मुलायम रहना। यह कह कर उन्हाेने अपनी आंखें मूँद ली।
कामयाब व्यक्ति अपने चेहरे पर दो ही चीजें रखते हैं – पहली मुस्कुराहट– प्रोबलम को हल करने के लिए और दूसरी खामोशी प्रोब्लम से दूर रहने के लिए।
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
व्यक्तित्व विकास की एक टिप्स ये भी है , नम्र बनो, कठोर नहीं , हमारा स्वभाव , आकर्षक व्यक्तित्व कैसे बनाये, व्यक्तित्व विकास की एक टिप्स ये भी है , व्यक्तित्व विकास युक्तियाँ, स्मार्ट बनने के टिप्स, स्मार्ट कैसे दिखे , हैंडसम कैसे बने, आकर्षक व्यक्तित्व – स्मार्ट बनने के टिप्स खूबसूरत कैसे बने, smart कैसे बने , हैंडसम कैसे बने, स्मार्ट कैसे दिखे, स्मार्ट बनने के तरीके ,स्मार्ट बनने के टिप्स , व्यक्तित्व विकास युक्तियाँ , व्यक्तित्व विकास के टिप्स, व्यक्तित्व मनोविज्ञान.
Leave a Reply