अच्छे काम करते रहने चाहिए – अच्छे काम कोई भी हो … भले ही कोई प्रशंसा करे न करे पर छोडना नही चाहिए … असल में मेरी एक सहेली ने घर की दीवार पर पानी से भरा बर्तन रखना शुरु किया … कुछ दिन रखा पर पिछ्ले दो तीन दिन से नही रखा वो इसलिए कि मौसम भी बारिश वाला था और उसे लगा कि कोई पक्षी आता तो है नही पानी पीने …
अच्छे काम करते रहने चाहिए
आज जब वो घर से बाहर निकली तो देखा कि दो पक्षी बैठे खाली बर्तन को देख रहे हैं … ये देख कर उसे बहुत दुख हुआ … इसलिए अच्छा काम करना कभी नही छोडना चाहिए … इसी बारे में एक कहानी भी बहुत समय पह्ले पढी थी कि
एक शहर में एक मंदिर में नए पंडित जी आए … उनका बहुत नाम था कि बहुत ही अच्छे हैं नेक हैं एक बार उन्हें दूसरे शहर जाना था तो वो बस मे चढ़े उन्होंने कंडक्टर को किराए के रुपये दिए और सीट पर जाकर बैठ गए. कंडक्टर ने जब किराया काटकर रुपये वापस दिए तो पंडित जी ने पाया की कंडक्टर ने दस रुपये ज्यादा उन्हें दे दिए है
पंडित जी ने सोचा कि थोड़ी देर बाद कंडक्टर को रुपये वापस कर दूँगा
कुछ देर बाद मन मे विचार आया कि अरे वापिस किसलिए करु .. कौन सा इसे याद है गलती से तो दिए हैं … ये तो भगवान का प्रशाद ही है .
मन मे चल रहे विचार के बीच उनका शहर आ गया बस मे उतरते ही उनके कदम अचानक रुके उन्होंने जेब मे हाथ डाला और दस का नोट निकाल कर कंडक्टर को देते हुए कहा भाई तुमने मुझे किराए के रुपये काटने के बाद भी दस रुपये ज्यादा दे दिए थे
कंडक्टर मुस्कराते हुए बोला क्या आप ही गाँव के मंदिर के नए पुजारी हो? पंडित जी को हामी भरने पर कंडक्टर बोला आपका बहुत नाम सुना था.. आज जब आपको यहां देखा तो सोचा चलो देखते है कि मैं ज्यादा पैसे लौटाऊँ तो आप क्या करते हो अब मुझे पता चल गया की आपके प्रवचन जैसा ही आपका आचरण है आप वाकई में अच्छे हैं मैं जरुर आऊंगा … और बस आगे बढ गई
पंडित जी ने हे भगवान बोला और शुक्रिया बोला कि आज तूने बचा लिया … नही तो दस रुपये के पीछे बहुत गलत हो जाता … इसलिए अच्छा काम करते रहना चाहिए …
व्यक्तित्व विकास , स्मार्ट दिखने का एक तरीका,
Leave a Reply