
अंधविश्वास एक समस्या
एकदम सच्ची बात पर आधारित. हमारे देश में अंधविश्वास बहुत है आज इसी बात का एक उदाहरण देखने को मिला..आलू लो, मटर लो प्याज लो, टमाटर लो …
दो दिन पहले एक जानकार के घर गई हुई थी. अचानक बाहर से सब्जी वाले ने आवाज लगाई और मेरी जानकार एक मिनट कह कर बाहर चली गई और दो चार मिनट में सब्जी ले कर आ गई. तभी उसकी बहन ने बोला कि घर पर सब्जी बहुत रखी है किसलिए ली ?? इस पर उसने उसे चुप रहने का इशारा किया. मुझे कुछ अजीब लगा तो मैने भी पूछ लिया कि क्या हुआ?? इस पर वो बोली कि कोई बात नही असल में, ये सब्जी वाला हर रोज आता है उसने मुझे कहा कि जब भी मैं उससे सब्जी लेती हूं उस दिन बिक्री खूब होती है इसलिए मैं घर पर सब्जी होने के बावजूद भी हर रोज कुछ न कुछ ले ही लेती हूं बेचारे का भला हो जाए तो क्या बुरा !!
आज जब मैं अपनी सहेली मणि के घर गई तो उसने खूब सारी सब्जी मेज पर रखी हुई थी मैने पूछा अरे वाह लगता है आज मार्किट गई थी इतनी सारी सब्जी… इस पर वो बोली अरे नही… दो दिन से एक नया सब्जी वाला आ रहा है उसने बोला कि जब मैने पहली बार उससे सब्जी खरीदी तो उसकी सारी सब्जी बिक गई थी मैं उसके लिए लक्की हूं इसलिए आज भी खूब सारी सब्जी ले ली … !!! मैं सोच रही थी कि हे भगवान !! कितनी आसानी से हम बुदू बन जाते हैं या कोई हमें बुद्दू बना जाता है यहां तक भी सब्जी वाला भी …!!
अंधविश्वास एक समस्या के बारे में अगर आपका कोई अनुभव हो तो जरुर बताईएगा ताकि दूसरे अन्धविश्वास मे डूबने से बच जाए
Photo by ilovemypit 
Photo by dollen 



Leave a Reply