जरा मुस्कुरा दो – मोदी सरकार के दो साल
मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियां …. जरा मुस्कुरा दो … ना जाने ये नाम किसने सुझाया होगा . .. यकीनन भाजपा का तो नही होगा क्योकि इसका मतलब साफ साफ है कि मुस्कान आ ही नही रही है…जब दो साल कुछ हुआ ही नही तो मुस्कान कैसी !! जरा मुस्कुरा दो … !! खैर जो भी है सच्चाई तो सामने आ ही गई… दो साल मे तो कुछ खास नही हुआ जैसाकि नतीजे बतला रहे हैं अब देखते हैं कि तीसरा साल कैसा रहता है..!!!
जरा मुस्कुरा दो ए दुखी 🙄
मोदी सरकार ‘जरा मुस्कुरा दो’ अभियान के जरिए गिनाएगी अपनी उपलब्धियां – www.bhaskar.com
प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी सरकार दो साल पूरा होने पर इस बार विधिवत कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके तहत आम जनता के कल्याण वाली योजनाओं को लेकर ‘जरा मुस्करा दो’ अभियान चलाया जाएगा जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जनधन योजना, एलपीजी गिवइटअप, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, वन रैंक वन पेंशन योजना और ग्रामीण विद्युतीकरण आदि उपलब्धियों का जिक्र होगा। वहीं मंत्रियों की अलग-अलग जिम्मेदारी होगी तो रेडियो, टीवी और अखबारों के जरिए भी प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा।
मोदी सरकार के 2 साल : इंडिया गेट पर आज मेगा शो, ‘जरा मुस्कुरा दो’ में दिखेगी उपलब्धियों की झलक | Zee News Hindi
वहीं इस कार्यक्रम में अपनी मेजबानी को लेकर उठे विवाद के बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह इस मेगा शो की ‘मेजबानी’ नहीं कर रहे हैं। अमिताभ ने कहा कि वह इस पूरे शो की ‘मेजबानी’ नहीं बल्कि कार्यक्रम के एक छोटे हिस्से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को होस्ट कर रहे हैं।
शो की मेजबानी को लेकर कांग्रेस द्वारा निशाने साधे जाने के सवाल पर अमिताभ ने कहा, ‘मुझे इस शो के एक छोटे हिस्से की मेजबानी करने के लिए आमंत्रित किया गया है। मैं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से जुड़ा हूं। इस हिस्से को मैं होस्ट कर रहा हूं। पूरे शो की मेजबानी मैं नहीं बल्कि माधवन कर रहे हैं।’ read more at zeenews.india.com
2nd yr anniversary event of Modi Govt On 28th at India Gate – www.bhaskar.com
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार शाम इंडिया गेट पर एक मेगा शो होगा। शाम 5 बजे शुरू होकर 5 घंटे तक चलने वाले इस प्रोग्राम ‘जरा मुस्कुरा दो’ को एक्टर आर.
– इवेंट के जरिए सरकार के कई अचीवमेंट की झलकियां दिखाई जाएंगी।- दूरदर्शन इस प्रोग्राम का लाइव टेलिकॉस्ट करेगा। इसके लिए इंडिया गेट पर 20 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं।- अमिताभ यूएन में गर्ल चाइल्ड एजुकेशन प्रोग्राम के एम्बेसडर भी हैं।- ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लेकर एक्ट्रेस विद्या बालान के प्रेजेंटेशन देने की चर्चा है।- इसके अलावा अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन के भी इस प्रोग्राम में शामिल होने की खबरें हैं।सरकार के इन प्रोग्राम्स पर होगा फोकस- ‘स्वच्छ भारत अभियान’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन’ जैसे इवेंट पर खास नजर होगी।- प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्टार्स को कोई पेमेंट नहीं किया जा रहा है।
तो जरा मुस्कुरा रहे हैं आप या …. !!!!
Leave a Reply