टवीटर twitter के टवीट और चटपटी खबरों का खेल
विवादास्पद टवीट और न्यूज चैनलों की बढती टीआरपी
अरे क्या हुआ अगर अभिनव बिंद्रा निशाना चूक गए ।।।शोभा डे ने जिस तरह से ट्वीटर twitter पर मजाक उड़ाया बहुत गलत किया उनका कहना क़ि रियो जाओ सेल्फ़ी लो और खाली वापिस आ जाओ अवसर और धन की बरबादी हो रही है।।। बेशक अभिनव ने भी इसका जवाब ट्वीटर पर ही दिया पर खुशी इस बात की हुई क़ि जनता को भी शोभा डे का ट्वीट अच्छा नही लगा और शोभा डे को जनता के गुस्से का भागीदार बनाना पड़ा।। सोच समझ कर बोलना चाहिए ।।।खेल की भावना तो होती भी यही है sportsmanship रखनी चाहिए।।। मजाक नही उड़ाना चाहिए।।।
शोभा डे ने भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक, भड़के दिग्गज– IBN Khabar
ट्वीटर पर आम यूजर्स के साथ साथ सेलीब्रिटीज ने भी शोभा डे के इस ट्वीट पर कॉमेंट कर विरोध जताया। शूटर अभिनव बिंद्रा ने इसे अनुचित बताया और कहा कि आपको अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए। अभिनेत्री गुल पनाग ने बिंद्रा को जवाबी ट्वीट कर लिखा, ‘और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है।’
पूर्व एथलीट सुनीता गोदारा ने डे पर हमला करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों के प्रति दुर्भावना से ग्रसित हैं। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शोभा डे को माफी मांगनी चाहिए। एक लेखक को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। बिशन बेदी ने अभिनव बिंद्रा के ट्वीट पर जवाब दिया, ‘हां, अभिनव तुमने हमेशा अपना बेस्ट किया है और यही वजह है कि पूरा देश आपसे प्यार करता है।’
.@DeShobhaa I Know You’re Jealous Because People Of Your Country Couldn’t Qualify. ;)#Rio2016 #RioOlympics2016 #Olympics2016 #Olympics read more at ibnlive.com
abhinav bindra gets angry over shobha des tweet said you should be proud of athletes: ख़बरें: आज तक
शोभा डे ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘रियो ओलंपिक में भारत का लक्ष्य- रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली वापस आओ. अवसरों और धन की क्या बर्बादी हो रही है? एकमात्र आशा, अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक का लक्ष्य.’
इस ट्वीट से नाराज बिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘शोभा डे, ये काफी गलत है. आपको पूरे विश्व के खिलाफ संघर्ष की तैयारी कर रहे एथलीटों पर गर्व होना चाहिए.’ भारत के लिए गोल्ड पदक जीतने वाले बिंद्रा इस साल रियो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे स्थान पर रहे. read more at aajtak.intoday.in
Leave a Reply