वायरल खबर – स्कूली छात्र का पत्र पीएम मोदी के नाम
रैली, बस और परेशान स्कूली बच्चे
जानना जरुरी है..कुछ खबरें,न्यूज में बेशक ज्यादा नही दिखाई जाती पर अपना असर छोड जाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न्यूज चैनल पर एक खबर देखी कि मध्य प्रदेश के खांडवा मे होने वाली रैली के लिए स्कूल बसो का इंतजाम किया गया इस कारण दो दिन स्कूल बंद रखे गए… स्कूल न जाने से दुखी देवांश ने नाराज़गी में सीधे पीएम को ही चिट्ठी लिखकर सवाल दाग दिया, “क्या आपकी सभा मेरे स्कूल से ज़्यादा महत्वपूर्ण है…?”
देवांश जैन के यह भावुक खत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, प्रधानमंत्री केउसने अपनी नाराज़गी का इज़हार करते हुए खुद को ‘मोदी का प्रशंसक’ भी बताया और कहा कि वह रेडियो पर उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हमेशा सुनता है,
देवांश जैन ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि ‘शिवराज मामा’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद से कहिए, वह स्कूल बसों को ऐसे कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल नहीं किया करें, क्योंकि “आप कांग्रेस के नेताओं जैसे नहीं हैं, और आपके मन में भविष्य और शिक्षा को लेकर चिंता रहती है…”
उसने लिखा, “अगर आप ऐसा करते हैं, तो मैं ताल ठोककर कह सकूंगा कि ‘मेरे मोदी अंकल’ की रैलियों में भीड़ अपने आप जुटती है, और उसे जुटाया नहीं जाता…”
रैली के लिए स्कूल बस लगाने से नाराज़ बच्चे ने लिखी पीएम को चिट्ठी, क्या मेरे स्कूल से ज़्यादा ज़रूरी है आपकी सभा
देवांश जैन ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि शिवराज मामा (दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को यही कहलाना पसंद करते हैं) से कहिए, वह स्कूल बसों को ऐसे कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल नहीं किया करें, क्योंकि read more at ndtv.com
बदलाव अच्छा है … वैसे आप के इस बारे में क्या विचार हैं जरुर बताईएगा …
Leave a Reply