हे भगवान ये तकिया कलाम
कुछ देर पहले एक जाने माने न्यूज चैनल पर खबर आ रही थी. एंकर अपने संवाददाता से बात कर रहे थे और संवाददाता जवाब दिए जा रहे थे पर बात बात पर “जो है”, “जो है” भी बोले जा रहा था क्योकि बातचीत लम्बी थी तो प्रश्न पूछ्ते पूछ्ते एंकर भी जो है जो है करके बात करने लगे…
बडा अजीब लगा…इतने में मेरी सहेली मणि आ गई. मैने उससे कहा कि आज किसी भी बात में मतलब ( मणि का तकियाकलाम) नही बोलेगी… उसने कहा कि ये तो कोई बडी बात नही पर दो वाक्यों के बाद फिर मतलब … मतलब चालू हो गया और उसके देखा देखी मैं भी… !!
वैसे जिस बात पर ज्यादा रोक टोक लगाई जाए बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाए कि नही करना वो हो ही जाती है.
हम बात ही कर रहे थे कि अचानक एक अन्य जानकार आ गए उनका राजनीति की ओर बहुत रुझान है.
बात तकिया कलाम की हो रही थी तो उन्होने कहा कि दो नेताओ को तो वो भी जानते हैं जो तकिया कलाम बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वो हैं हमारे मोदी जी और उनका भाईयों और बहनों और दूसरा अरविंद केजरीवाल .. अरे उनका तकियाकलाम क्या है इस पर वो मुस्कुराते हुए बोले उनका तकिया कलाम है मोदी जी.. हे भगवान !!
वो फिर बोले हे भगवान तुम्हारा है जब देखो हे भगवान की करती हो या बोलने में या लिखने में … और मैं उनकी बात सुनने के बाद हे भगवान बोलते बोलते रह गई…
हे भगवान !!! वैसे आपका तकियाकलाम क्या है ?? 😆
हे भगवान ये तकिया कलाम
तू पागल है क्या भी जरुर पढें
Photo by SigNote Cloud
Leave a Reply