सारी माँए पागल ही होती हैं
कई बार लिखते हुए चश्मा बहुत प्रोब्लम देता है. खासकर जब कुछ इमोशनल लिखना हो.. बार बार चश्मा उतार कर नम हुई आखें पोंछ्ना फिर लिखना फिर चश्मा उतार कर आंसू पोछ्ना… उफ्फ … आज मेरी एक सहेली से कुछ बात ही ऐसी हुई कि मन भावुक हो गया बस… वही लिख रही हूं और लिखते लिखते शब्द धुंधला रहे …..
बच्चें चाहे बेटा हो या बेटी… माता पिता के लिए अमूल्य होते हैं. जहां बिटिया हमेशा पापा की लाडली होती हैं वही माँए भी, अक्सर अपने बेटे को लेकर बेहद भावुक होती हैं… !!!
बात कुछ दिनों पहले की है एक पार्टी में दीपा (परिवर्तित नाम) मिली. थोडी उदास लग रही थी मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि बेटे पर गुस्सा आ रहा है दिल्ली नौकरी करता है यहां मिलने भी बहुत कम आता है बात करो तो busy हूं कह कर फोन रख देता है. वटस अप पर भी मैसेज भेजती हूं तो देख तो लेता है पर बस कभी कभी hmmm तो कभी स्माईली बना देता है …
काश उसकी एक बेटी भी होती तो कितना अच्छा होता… मैनें उसके गाल पर चपत मारी और बोली अरे .. ये क्या बात हुई … अच्छा ये बताओ कि कितनी बार फोन करती हो तुम उसे … वो बोली दिन भर में तीन चार बार तो धंटी दे ही देती हूं और मैसेज तो भेजती ही रहती हूं कि क्या हाल है … !!खाना खाया .. क्या खाया … काम वाली आई थी की नही … आदि
मैने कहा हे भगवान !! इतनी बार फोन … अगर मैं तुम्हारा बेटा होती तो शायद मैं भी फोन नही उठाती … अरे भई !!! बच्चा नौकरी कर रहा है. नई नौकरी है … काम ज्यादा है तनाव भी ज्यादा ही होगा … इस पर वो मेरी बात काटते हुए बोली कि पर जब देखो तब online रहता है पर बात करने का समय नही है … वो मुझे प्यार ही नही करता … याद ही नही करता … आठ महीने और 20 दिन हो गए उसे घर आए …!!
मैनें उसे बहुत समझाया पर उसका record एक ही बात पर अटका हुआ था कि वो अब प्यार नही करता … जबकि मैं उसे समझाने में जुटी थी.
इस बात को तीन चार दिन बीत गए. अभी थोडी देर पहले वो मेरे घर आई और बहुत खुश थी पर मुझसे गले मिलते ही रो पडी बोली तुम ठीक कह रही थी… मेरा बेटा वाकई मुझसे बहुत प्यार करता है … मैने उसे चुप कराया और पूछा कि क्या हुआ उसने बताया कि कल ही एक दिन के लिए घर आया था. खाने के बाद आराम कर रहा था. उसके लैपटॉप मे कोई दिक्कत थी बोला ठीक आप ही करवा दो… दीपा ने बताया कि उसे गुस्सा तो आ ही रहा था कि एक दिन के लिए आया है और आराम कर रहा है बात भी नही कर रहा … और वो पास ही दुकान पर लैपटाप ठीक करवाने ले गई…
दुकानदार ने चैक करने के लिए लैपटाप खोला और पूछा कि पास वर्ड क्या है. दीपा बता रही थी कि उसने अनमने भाव से घर फोन करके बेटे से पार्सवर्ड पूछा तो बेटे ने कहा … लव यू मां …एक बार तो उसे समझ नही आया … दुबारा पूछने पर बेटे ने बताया यही मेरा पासवर्ड है … Love u maa अपनी आखों में खुशी के आसूं छिपाती उसने दुकानदार को पासवर्ड बताया और जब laptop स्टार्ट किया तो उसी की फुल्ल स्क्रीन फोटो desktop पर लगाई हुई थी…!!! वो बहुत खुश थी कि उसके बेटे ने उसकी फोटो लगा रखी थी
उसने बताया कि वो कितनी गलत थी जबकि बेटा हर पल उसे अपने ख्यालों में यादों में साथ रखता है. बताते बताते उसका गला रुंध गया और शायद मैं भी अपने आंसू रोक नही पा रही थी.. उसने बताया कि उसका बेटा, वाकई उससे बहुत प्यार करता है… बस नई नौकरी है ना … बस इसलिए थोडा सा व्यस्त है … !! वैसे बहुत बहुत प्यार करता है उससे… !! अच्छा जी … कहते हुए मैंने भी मुस्कुराने की कोशिश की … !!
वो तो चली गई और मैं उसी के बारे में लिखने लगी कि सभी माएं पागल ही होती है और बस बार बार आसूं आखों से छ्लक रहे हैं और चश्मा है कि बार बार disturb किए जा रहा है !!!
.
Leave a Reply