दस रुपये का सिक्का, रोक और अफवाह
हमारे देश में, बेशक, मुद्दा गाय का उछलता हो पर यहां भेडचाल बहुत है… !!! पिछ्ले तीन चार दिन से मार्किट से सामान लेने पर 10 रुपये के सिक्के बहुत वापिस मिले. मेरे पास करीब 200 रुपए के सिक्के हो गए. बार बार सिक्के देख कर हैरानी तो हुई पर सोचा शायद अब ये सिक्के ही चलन में होंगे. वो तो बाद में पता चला कि अफवाह फैल गई थी कि दस रुपए के सिक्के बंद होने जा रहे हैं इसलिए सब उन्हें अपनी जेब से निकाल रहे हैं.. अरे !!! कोई बंद वंद नही हो रहा ये दस का सिक्का… आराम से चलाओ इसे और अगर कोई सिक्के के बारे में बंद होने की झूठी अफवाह फैलाता है तो वह कानूनी अपराध है, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है… एक खबर मे मुताबिक अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार दस रुपए का सिक्का लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है… वैसे इस अफवाह का हिस्सा आप तो नही बने होंगें …
दस का सिक्का न लेने वालों के खिलाफ हो सकती है एफआईआर | Alive News
Faridabad/Alive News: दस का सिक्का न लेने वालों पर एफआईआर हो सकती है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने दस के सिक्के को बंद नही किया है। बल्कि रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया दस के नोट को धीरे-धीरे प्रचलन से ह read more at alivenews.co.in
बंद नहीं हुआ है 10 के सिक्के, नहीं लिया तो जाओगे जेल !
इस दुविधा को दूर करने के लिये बैंक के अधिकारी के सही जानकारी दी, रिपोर्ट के अनुसार बैंक के अधिकारियों का कहना है कि दस के सिक्के पर कोई रोक नहीं है। New Delhi, Jul 25 : हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले कुछ लोगों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि 10
इस दुविधा को दूर करने के लिये बैंक के अधिकारी के सही जानकारी दी, रिपोर्ट के अनुसार बैंक के अधिकारियों का कहना है कि दस के सिक्के पर कोई रोक नहीं है। New Delhi, Jul 25 : हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले कुछ लोगों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि 10 read more at indiatrendingnow.com
वैसे बिना जाने बूझे इन अफवाहों पर तूल देना कितनी सार्थकता या बुद्धिमानी मानी जाएगी ??
Leave a Reply