नकारात्मक खबरों को परोसता टीआरपी का बाजार
ईद का दिन और मेरे मन की बात
जाकिर नाइक, जाकिर नाइक, जाकिर नाइक… !! सभी चैनलों पर अंतहीन बहस का मुद्दा बना हुआ है जाकिर नाइक… !!आज जब सुबह उठते ही यह पता लगा कि ईद मुबारक के शुभ अवसर पर लखनऊ में महिलाएं पहली बार ईदगाह पर नमाज अदा करेंगी जोकि एतिहासिक होगा. यकीनन नजरे बार बार सभी चैनलों पर थी कि कैसा मंजर होगा. कितना अच्छा लगेगा. बुर्के में महिलाओं के भी विचार दिखाएगें उनके अनुभव पूछेगें और एक नए बदलाव की ओर हमारा देश अग्रसर होगा पर चैनल बदलती रही… बदलती रही पर वो खबर नही दिखी.
पहले बांग्लादेश में ईद के दौरान विस्फोट की खबर और फिर जाकिर नायक पर खबरें आकर ठहर गई. बहुत दुख हुआ कि मैं नमाज अदा करती महिलाओं को नही देख पाई ( हो सकता है किसी एक आध चैनल ने दिखाया भी हो ) अलबत्ता नेट पर सर्च करके फोटो जरुर देख ली..
मेरा प्रश्न चैनल वालो से है कि क्या ये सही है क्या वो इस एतिहासिक खबर को प्रमुखता नही दे सकते थे या फिर टीआरपी बढाने और लडाने भिडवाने के लिए मेहमान बैठाए हुए थे और ईद जैसे मुबारक मौके पर भी सब अंट शंट गलत सलत बस बोले ही जा रहे थे… !!
ये वही चैनल वाले हैं जो सलमान के रेप्ड वूमन पर कितना बोल रहे थे और आज उसी सलमान खान के दीवाने हुए जा रहे हैं … जो हो रहा है सही नही है .. !! असल में न्यूज हमारी जिंदगी में बहुत असर डालती है इसलिए समाज अच्छा बने तो कुछ खबरे भी ऐसी सकारात्मक हो तो ज्यादा बेहतर अन्यथा …
लखनऊ ईदगाह में पहली बार महिलाओं ने पढ़ी नमाज – PardaPhash
लखनऊ: लखनऊ के ऐशबाग इलाके में आज एक नया नजारा था। सैक़ड़ो के संख्या मे बुर्का नशीं महिलाओ ने इस मस्जिद मे प्रवेश किया और 300 पुरानी ईदगाह में आज एक नया इतिहास रचा गया। पहली बार इतनी बड़ी तादाद मे महिलाओं ने यहा नमाज पढ़कर एक नया इतिहास रचा।
मुद्दे सारे जरुरी है और प्रमुखता सभी को देनी चाहिए और गम्भीरता से सोचना भी चाहिए पर एक ही खबर को पकड कर बैठ जाना और अगले दिन फिर नया मुद्दा … ये सही नही !!
आपके क्या विचार हैं नकारात्मक खबरों को परोसता टीआरपी का बाजार बारे मॆ..
Leave a Reply