निर्भया कांड और दोषी की रिहाई
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में हुए ‘निर्भया कांड’ के नाबालिग आरोपी की सजा अब पूरी होने वाली है . वो 22 दिसंबर को रिहा होगा लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि उसे किसी एनजीओ की निगरानी में रखा जाए और उसे उचित शिक्षा दी जाए. यहां उसे व्यवसायिक परीक्षण भी दिया जाएगा. उसकी हरकतों पर भी पुलिस और प्रशासन करीब से नजर रखेगा. इसके बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा.
वही, एक खबर के मुताबिक सुनने मे आया है कि पीड़िता की मां ने दोषी ठहराए गए किशोर की इस महीने रिहाई के बाद उसे एक एनजीओ में भेजने के फैसले का विरोध किया है. पीड़िता की मां ने कहा उसे खुला घूमने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. उन्होने कहा कि उनकी बेटी की बरसी पर उसकी रिहाई उनके मुंह पर तमाचा है. पीड़िता की मां ने आगे कहा कि हमारे लिए उसका (किशोर अपराधी) एक एनजीओ में रहना उसके आजाद रहने जैसा ही है. हमारी मांग है कि उसे रिहा नहीं किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा ज्यादती इसी नाबालिग ने की थी वारदात के समय बुलंदशहर के रहने वाले इस आरोपी की उम्र 18 वर्ष से कुछ माह ही कम थी. दोषी, बसों में कंडक्टर का काम करता था. आनंद विहार बस स्टैंड से ही इसे गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि निर्भया कांड को जधन्य बनाने में इसी का अहम हाथ था.
IBN Khabar
नयी दिल्ली। दिल्ली में 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार के मामले में पीड़िता की मां ने दोषी ठहराए गए किशोर की इस महीने आसन्न रिहाई के बाद उसे एक एनजीओ में भेजने के फैसले का विरोध किया है। पीड़िता की मां ने कहा उसे खुला घूमने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होने आगे कहा कि उनकी बेटी की बरसी पर उसकी रिहाई उनके मुंह पर तमाचा है।
पीड़िता की मां ने आगे कहा कि हमारे लिए उसका (किशोर अपराधी) एक एनजीओ में रहना उसके आजाद रहने जैसा ही है। हमारी मांग है कि उसे रिहा नहीं किया जाना चाहिए। Read more…
INDIA’s DAUGHTER
वैसे आपकी राय क्या है इस किशोर अपराधी की रिहाई के बारे में …
जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply