पौधे और उनकी देखभाल
( मेरे मन की बात ) आमतौर पर हम जब पर्यावरण दिवस मनाते हैं तो जहन में यही बात रहती है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और फोटो भी खिचवाएं ताकि न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपलोड करके कमेंट बटोर सकें बल्कि अखबारों की भी सुर्खिया बन सकें और अगले दिन बात खत्म पैसा हज्म यानि पौधा सूखता है तो सूखने दो जबकि ये गलत है ..
अगर पौधा लगाए तो बहुत सहेजे भी… चाहे भयंकर गर्मी हो या सर्दी… उसका ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है… और जब आपका लगाया पौधा बढा होगा तो आपकी इतनी खुशी मिलेगी जिसका आप अंदाजा भी नही लगा सकेंगें… तो लगा रहे हैं ना आप भी एक पौधा जिंदगी के लिए 🙂
Leave a Reply