फिल्मफेयर अवार्ड और दीपिका पादुकोण के पिता का पत्र
इसे कहतें है असली मन की बात … दिल से निकली बात अक्सर दिल पर ही लगती है…
फिल्मफेयर अवार्ड्स कार्यक्रम में पीकू फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड लेने स्टेज पर आई दीपिका पादुकोण ने भरी सभा में सभी दर्शकों से अनुरोध किया कि वो दो मिनट अपनी बात शेयर करना चाहती है दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण जोकि मशहूर बैडमिंटन खिलाडी रहें हैं उन के लिखे एक पत्र को सभी के साथ शेयर किया. जिसे सुनकर दर्शकों की आखॆं तो नम हुई ही हम जैसे जो लोग टीवी पर ये कार्यक्रम देख रहे थे… भावुक हो गए और आखें भर आईं.. एक एक शब्द सच्चाई से भरा था एक एक शब्द प्रेम और अपनेपन से भरा था शायद दिल से निकली बात थी इसीलिए सभी के दिल पर लगी… और सभी की आंखें नम हो गईं ….
प्रकाश पादुकोण का पत्र दीपिका के नाम
दीपिका, जब तुम 18 साल की हुईं थीं तो तुमने मुंबई जाकर मॉडलिंग करने की इच्छा जताई थी. तुम्हारे मुंह से मुंबई जाकर मॉडलिंग करने की बात सुनकर हमें थोड़ी दिक्कत हुई क्योंकि तुम एक ऐसी इंडस्ट्री में जाने की बात कर रही थीं जिसके लिए तुम बहुत छोटी और अनुभवहीन थी और, ये एक ऐसी इंडस्ट्री थी, जिसके बारे में हम भी कुछ नहीं जानते थे. लेकिन, फिर हमने सोचा कि तुम्हें तुम्हारे सपने को पूरा करने से रोकना तुम्हारे साथ अन्याय होगा. खासकर, उस सपने को पूरा करने से रोकना जिसके बारे में तुम दिन रात सोचती हो. अगर तुम अपना सपना सच कर पाईं तो हमें गर्व होगा लेकिन अगर तुम अपनी कोशिश में सफल भी नहीं होती हो, तब भी तुमको खराब नहीं लगेगा कि तुमने अपने सपने को सच करने की कोशिश नहीं की.
दीपिका, जब तुम घर आओगी तो खाने के बाद तुम्हें अपने बिस्तर खुद ही बिछाने होंगे और अगर घर में मेहमान आए होंगे तो तुम्हें जमीन पर भी सोना पड़ेगा. अगर कभी तुम्हें लगे कि हम तुम्हें स्टार की तरह क्यों ट्रीट नहीं करते तो उसका कारण ये है कि तुम हमारी बेटी पहले हो एक सुपर स्टार बाद में. एक वक्त के बाद तुम्हारे आगे-पीछे घूमने वाले कैमरे धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे. तब तुम ही बचोगी और एक बात हमेशा याद रखना कि जिंदगी में हमेशा जीत नहीं होती है. कभी हार भी होती है. जीतने के लिए कभी हारना भी पड़ता है. तुम जिस इंडस्ट्री में हो उसमें तुम बहुत छोटी हो, लेकिन हमेशा एक सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश करना.
पापा
बहुत खुशी है क़ि आप जैसे स्टार्स से ना सिर्फ आज के, बल्कि आने वाली पीढी बहुत कुछ सीखेगी।।। ढेर सारी शुभकामनाए 🙂 लव यू !!!
Leave a Reply