फिल्म सिटी मुम्बई और एक यादगार अनुभव
मोबाईल का क्रेज तो इतना है कि बस पूछिए ही मत … पिछ्ले दिनों मुम्बई में एक जानकार ने पता करवाया कि क्या वो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की शूटिंग देख सकते हैं स्वाभाविक है उत्सुकता थी पर सभी ने जाने से मना कर दिया कारण था कि शूटिंग के लिए आठ से दस धंटे बैठना पडेगा और उस दौरान मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही है… सभी लोग जितने जाने को उत्सुक थे उतनी जल्दी सभी ने अपना निणर्य सुना दिया … बिना मोबाईल 5 मिंनट निकालना मुश्किल है आठ धंटे … हमे नही देखनी शूटिंग वूटिंग..
हां पर फिल्म सिटी का अनुभव बेहद शानदार रहा .. कही जंगल, कही हरियाली, कही पानी ही पानी, तो कही पुल.. उंची नीची बलखाती सडक और दूर दूर तक फैली पहाडियां… हॉरर सीरियल हो या वीर हनुमान, महाराणा प्रताप, अजहर की शूटिंग हो , विदेश का सीन फिल्माना हो, चिटटिया कलाईयां वे गाना फिल्माना हो, लापता गंज हो यहां सब कुछ है पर सब काल्पनिक पूरी तरह से एक बनावटी दुनिया को सजीव रुप देकर लुभाया जाता है और हम उन में डूबते चले जाते हैं..
बहुत कलाकार भी मिले और नागार्जुन की शूटिंग भी देखी और मंदिर ( जोकि असल में मंदिर नही है) वो भी देखा … !!
Dadasaheb Phalke Chitranagri
Dadasaheb Phalke Chitranagri / Services MAHARASHTRA FILM, STAGE & CULTURAL DEVELOPMENT CORPORATION LIMITED (A Government of Maharashtra Undertaking) Dadasaheb Phalke Chitranagari Filmcity, Mumbai English / Home About Filmcity History of Filmcity Board of Directors Environment Policy RTI Act Services Fact File Facilities Cultural Contribution and Fiscal Concession Locations Outdoor Locations Studios Rate Card News News & Events Current Activities Future Plans Gallery Photo Gallery Clients Tenders Contact read more at filmcitymumbai.org
फिल्म सिटी से बाहर निकलते हुए सोच रही थी कि देख कर सही नही किया क्योकि सीरियल या मूवी देखते हुए जो मन में छवि बनी हुई थी शायद अब नही रहेगी अब दिमाग वही दौडेगा कि ये तो फिल्म सिटी का सीन है… खैर 2 धंटे का सफर… अच्छा रहा या शायद याद्गार अनुभव रहा …
Leave a Reply