बेटी बचाओ अभियान
पिछ्ले दिनों एक अभियान चला था Selfie With Daughter.. यकीन मानिए मुझे उस अभियान में कोई सकारात्मक बात नही दिखाई दी थी पर साथ ही साथ नकारात्मक बात भी नही थी इसलिए सोचा कि चलो अच्छा है इसी बहाने लडकियों के प्रति जागरुकता तो बढेगी … पर आज जो मैने खबर पढी … By God इतनी अच्छी लगी इतनी अच्छी लगी कि मैं आपको बताने से रोक नही पा रही.
खबर ये है कि हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर हर गांव की जो सबसे ज्यादा पढी लिखी लडकी होगी वो अपने अपने गांव में ध्वजारोहण करेगी. शिक्षा विभाग की ओर से, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के अंतर्गत निर्देश जारी हुए है. दस तारीख तक स्कूल में नाम लिखवाने हैं और फिर उस पर फैसला होगा. सबसे ज्यादा पढी लिखी लडकी मुख्यातिथि भी होगी और झंडा भी फहराएगी और उसके साथ उसके परिवार के लिए भी बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी…!!! वाह !! ये हुई ना बात !! अगर ये अभियान सच्चे ढंग से निभाया गया तो एक मिसाल होगा… !!
काश मैं भी गांव की बेटी होती और ये अभियान बहुत साल पहले चलाया गया होता तो ..
निसंदेह इस अभियान से बेटी को पढाने में बहुत बल मिलेगा …
बेटी बचाओ अभियान