(फोटो साभार बीबीसी )
भारत की गीता
भर दो झोली मेरी या मुहम्मद लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली… आज सुबह से गीता के पाकिस्तान से भारत वापसी को लेकर मन खुश भी है और इमोश्नल भी….. इसलिए गुनगुना रहा है…खुश इसलिए है कि बजरंगी भाईजान फिल्म हाल ही मे देखी थी और वतन लौटना क्या होता है उन भावनाओ को महसूस कर पा रही हूं और इमोशनल इसलिए है कि यहां आकर भी मुश्किल बरकरार रहेंगीं क्योकि तीन तीन परिवार दावा कर रहे है उसे अपनी बेटी बताने का और इतना ही नही उसको एक बच्चे की मम्मी तक बताया जा रहा है जोकि डीएनए के बाद ही पता चलेगा… और मीडिया जिस तरह से घेर कर रखेगा दिन भर उसका तो कहना ही क्या होगा …. !!!
खैर, जो भी हो सारे देश की शुभकामनाए आपके साथ हैं हीरा उर्फ गीता ..
तेरे दरबार में दिल थाम के वो आता है
जिसको तू चाहे, हे नबी तू बुलाता है
भर दो झोली मेरी या मुहम्मद
लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली
भर दो झोली मेरी या मुहम्मद
लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली
बांध दीदों में भर डाले आंसू
BBC
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप का कहना है कि 26 तारीख को गीता को भारत लाया जाएगा और उसे उसके परिवार को सौप दिया जाएगा.
हालांकि गीता की परिवार वापसी का सारा दारोमदार डीएनए परीक्षण पर टिका है क्योंकि बिहार समेत तीन और प्रदेशों से पकिस्तान में मिली गीता पर दावेदारी की जा रही है.
इसमें उत्तर प्रदेश और झारखंड के भी परिवार हैं जिन्होंने गीता को अपनी बेटी बताया है.
हालांकि गीता की परिवार वापसी का सारा दारोमदार डीएनए परीक्षण पर टिका है क्योंकि बिहार समेत तीन और प्रदेशों से पकिस्तान में मिली गीता पर दावेदारी की जा रही है.
इसमें उत्तर प्रदेश और झारखंड के भी परिवार हैं जिन्होंने गीता को अपनी बेटी बताया है.
सबसे पुख्ता दावेदारी बिहार के सहरसा जिले के कबीरा धाप गाँव के जनार्दन महतो की है जिनकी तस्वीर गीता ने भी पकिस्तान में पहचान ली है.
लेकिन इस दावे में भी एक बड़ा पेंच है और वह ये कि जनार्दन महतो जिस गीता को अपनी बेटी कह रहे हैं, वह शादी शुदा है और उसके पति और बेटा पंजाब के लुधियाना में रह रहे हैं.
पर गीता की देख रेख कर रही पाकिस्तान की संस्था ईधी फांउडेशन के मुताबिक गीता की शादी नहीं हुई है. Read more…
दम दम अली अली दम अली अली दम अली अली दम अली अली …. !! आपका अपने ही देश में स्वागत है गीता….
भारत की गीता