महिला और समाज – भारतीय समाज में नारी का स्थान – हाल ही में हम महिलाओं से जुडे दो बेहद खास त्योहार गए. करवा चौथ और अहोई अष्टमी का. पर नेट पर तो मानों मजाक बनाने वालो की बाढ सी आ गई. बहुत ही ज्यादा मजाक बनाया गया. कुछ अच्छा भी लगा तो कुछ बुरा भी…
महिला और समाज – भारतीय समाज में नारी का स्थान
खैर ये लोगो की अपनी सोच या मानसिकता है और ऐसा करके उन्हें किस तरह की खुशी मिलती होगी इस बारे मे चर्चा का अलग विषय हो सकता है पर आज मैं कुछ और सोच रही हूं
असल में, तीन चार दिन पहले खबर पढी थी कि इराकी और पश्चिमी सेना के प्रहार से बचने के लिए ISIS के आतंकी महिलाओ की वेशभूषा पहन कर भागने की फ़िराक में है
वही एक अन्य खबर में मोसुल की सीमा पर कुर्द सेना ने ऐसे ही कई आतंकियों को पकड़ा है जो महिलाओ की वेशभूषा धारण किये हुए थे.
हमारे देश में ऐसे उदाहरण हुए है जब महिला रुप धारण करके भागना पडा जैसाकि बाबा रामदेव…
वही कॉमडी के शो में भी पुरुष ज्यादातर महिला बन कर आने लगें हैं हैं जिसमे कपिल भी महिला के रुप में नजर आए थे… क्या वाकई महिलाओं का इतना वर्चस्व है कि पुरुषों का उनका रुप लेना पडता है … या वाकई हम महिलाओं की दशा बस मजाक उडाने तक ही सीमित है
खुले में शौच, महिलाएं और स्वच्छता अभियान – Monica Gupta
महिलाओं का खुले में शौच जाना बेहद शर्मनाक आज हम बात करते हैं खुले में शौच, महिलाएं और स्वच्छता अभियान की . स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 हो या जन आंदोलन के रुप में च read more at monicagupta.info
महिलाएं – खेल, खिलाडी और आत्मविश्वास – Monica Gupta
महिलाएं – खेल, खिलाडी और आत्मविश्वास Rio Olympic 2016, रियो ओलम्पिक 2016 में भारत की महिलाओं का ही बोल बाला रहा … जहां एक बार भारतीयों ने पदक की आस छोड दी थी वहीं साक्षी मलिक और पीवी सिंधु एक उम्मीद बन कर आईं और दीपा कर्माकर ने जिस तरह से महिला जिमनास्ट में चौथा … महिलाएं – खेल, खिलाडी और आत्मविश्वास – Monica Gupta
खुशी इस बात की भी है कि महिलाए हर क्षेत्र में आगे आ रही है …
Leave a Reply