संसद सत्र और मोदी जी का भाषण
ये मैं नही कह रही ये नरेन्द्र मोदी जी कह रहे है … लोकसभा से मोदी जी का भाषण … बहुत बढिया.!! आज के भाषण की स्क्रिप्ट जिसने भी लिखी … बहुत खूब लिखी…
खिंचाई अच्छी हुई रे बाबा !!! संसद में आज जब मोदी जी ने अपना भाषण आरम्भ किया तो शायद ऐसी उम्मीद किसी को भी नही होगी कि भाषण मे कुछ ऐसा होगा जो विपक्ष की बोलती बंद कर देगा… ये मैं नही कह रही ये मोदी जी कह रहे हैं … मोदी जी अपने हिसाब से बोलते गए बोलते गए और बीच बीच में यह भी कहते रहे कि ये मैने नही कहा ये उपदेश मेरा नही है ये राजीव गांधी जी ने कहा था … ये मैने नही कहा ये इंदिरा जी ने कहा था … कुल मिला कर कांग्रेस पर जबरदस्त तंज कसे. मोदी जी ने कई बिल पास न होने पर चिंता भी जताई . सदन न चलने पर अपना दुख और पीडा व्यक्त की.
उन्होनें कहा कि सदन मे बहस के दौरान गरिमा बनी रहनी चाहिए…फिर 8 मार्च महिला दिवस पर संसद में महिलाओ को ही बोलने दिया जाए.. संसद को नए विचारों की जरुरत है एक सत्र पहली बार वाले सांसदों का हो…
मेक इन इंडिया का मजाक उडा रहे हैं … सफल नही हुआ तो विचार करना चाहिए … अपने देश की छवि सही नही पेश कर रहे…
बहुत मुद्दे उठाए और अपने विचार व्यक्त किए …
भाषण बहुत अच्छा था …. कई बार मोदी जी बहुत अच्छा बोलते हैं पर इस बार तो धो डाला … क्लीन बोल्ड कर डाला … जी नही मैं क्रिकेट मैच नही …. लोकसभा सत्र में मोदी जी के भाषण की बात कर रही हूं… और इस बार मैं ही कह रही हूं
काश देश मे पनप रहे गम्भीर मुद्दों पर न सिर्फ बहस की जाए बल्कि गम्भीरता से सभी मिल कर पक्ष हो या विपक्ष कार्यंवित भी करें तो देश में जान आ सकती है … हमारा देश दुबारा पटडी पर दौड सकता है …
संसद सत्र और मोदी जी का भाषण पर आपके क्या विचार है ??
Leave a Reply