सकारात्मक सोच हो तो कोई डर नही !!! घना अंधेरा था गरीब बच्चों के पास कोई बिजली का उपकरण नही था डर था कि गहन जंगल से बाहर कैसे जाएगें पर हिम्मत नही हारी कुछ जुगुनूओ को पकड लिया राह दिखाने के लिए और निडर बेखौफ चलते चले गए और घर पहुंच गए…
अगर डर के मारे वही बैठ जाते तो हो सकता है कि कोई जानवर ही खा जाता पर एक सकारात्मक सोच और सूझ बूझ भरे आईडिया ने दिशा दिखाई … हमे भी जिंदगी मे हमेशा सकारात्मक सोच लेकर चलना चाहिए और देखना रास्ते मिल ही जाएगें …
ऐसा भी होता है सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए …
खुद को सकारात्मक बनाए रखने के लिए युवा तरह-तरह के तरीके भी अपना रहे हैं। वह लॉफिंग बुद्धा व फेंगशुई की वस्तुओं का प्रयोग कर रहे हैं। भगवान गणेश, तैरती मछली, हंसों का जोड़ा समेत क्रिस्टल ग्लोब, स्फटिक बॉल, लिक्विड़ टाईमर की मांग बढ़ गई है। फेंगशुई एवं चाइनीज वास्तु ज्योतिष में इन वस्तुओं का खासा महत्व है. ऑफिस आदि में धागे के सहारे टांगी जाने वाली स्फटिक बॉल को भी सकरात्मक ऊर्जा का स्त्रोत मानते हैं. वहीं कभी सेंड (रेत) टाइमर जो पुराने दौर में वक्त का आभास कराता था, अब लिक्विड़ टाइमर में परिवर्तित हो गया है।