ऐसा भी होता है
कल एक कार्यक्रम में एक जानकार के पास फोन आया. फोन सुनकर वो थोडा गम्भीर हो गए और बोले अच्छा अभी आ रहा हूं तू वही इंतजार कर. हम सोचने लगे कि पता नही क्या हुआ?? फोन रखकर वो हंसने लगे… मेरे पूछ्ने पर कि क्या हुआ वो बोले अरे कोई बात नही… शायद कोई रॉग नम्बर था. बोल रहा था कि कब आ रहा है हम सब इंतजार कर रहे हैं बस बोल दिया कि अभी आ रहा हूं … !! ह हा हा !! और फिर हंसी मजाक की बातों में जुट गए.
सच पूछिए तो उनकी यह बात जरा भी अच्छी नही लगी. पता नही किसका फोन था किस मजबूरी में किया या इंतजार किसलिए और कहां कर रहे होंगें वो … अकसर हम स्टाईल मारने या दिखावे के चक्कर में कुछ ज्यादा ही… जबकि ऐसा नही होना चाहिए.
अगर फोन गलत मिल गया है तो बता देना चाहिए कि आपका फोन गलत मिल गया है पर मजाक में भी मजाक नही करना चाहिए…!!
मुझे याद है कि बार बहुत समय पहले की बात है दो सहेलियों की आपस में बोल चाल इसलिए बंद हो गई कि एक ने दूसरी सहेली को अपनी शादी में आने का निमंत्रण नही दिया…जबकि सहेली का कहना था कि उसने फोन किया था और फोन उठाने वाले ने बोला कि वो अभी व्यस्त है आपका मैसेज दे दूंगा …. शायद वो भी कही ऐसे ही गलती से मिल गया होगा …!!! और दो पक्की सहेलियों के बीच में दीवार खडी हो गई… और भी ना जाने कितने कंफ्यूजन खडे हो सकते हैं इसलिए गलत नम्बर का कभी फायदा नही उठाना चाहिए …
वैसे मेरी सोच तो ये है और आपकी सोच क्या कहती है ??
सॉरी, हैलो रॉग नम्बर के बारे में आपका कोई अनुभव हो तो बताए..
Photo by sk8geek
Leave a Reply