सोशल मीडिया और वायरल होती खबरें
सोशल मीडिया , वायरल होती खबरों का संसार
सिर्फ न्यूज चैनल ही नही बल्कि सोशल मीडिया भी कई बार जल्दी और तेज दिखाने के चक्कर में बस अंधाधुंध कुछ भी वायरल करता जाता है…!!
वायरल खबरों की आपा धापी में कुछ खबरें याद रह जाती है जैसाकि एक जानी मानी फिल्मी हस्ती की मृत्यु हो गई है यह खबर वायरल हो गई थी… कुछ समय बाद उस कलाकार को न्यूज मे आकर कहना पडा कि वो जिंदा हैं. वही हमारे राष्ट्रपति एपीजे साहब की मौत की खबर तो बहुत पहले ही वायरल हो गई थी… जोकि बेहद बेहद दुखद था…
कल टी 20 मैच के दौरान अमिताभ बच्चन साहब के द्वारा गाए जन गन मन के बारे में वायरल हुआ कि रविन्द्र नाथ टैगोर ने राष्ट्र गान लिखने के चार पैसे नही लिए थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने स्टार टीवी से ‘राष्ट्रगान’ गाने के 5 करोड़ रूपए वसूले हैं।!! मणि मेरे पास आई और पूछा कि क्या सुना कि अमिताभ जी ने 5 करोड लिए …!! मणि ने मुझे वटस अप पर आया मैसेज दिखाया.. !!
उस शाम, बेशक अमिताभ जी ने बेहद अलग और खूबसूरत तरीके से जन गन मन गाया पर मन में दूसरे ही विचार चल रहे थे कि इतना बडा कलाकार और देखों पैसे ले लिए… … !!!
हम बात कर ही रहे थे तभी एक न्यूज चैनल पर खबर आई कि सौरव गांगुली ने इस बात को साफ किया है बच्चन साहब ने गाने के लिए एक पैसा नही लिया और तो और कलकता आने जाने का भी किराया भी अपनी जेब से दिया.अमित जी ने कहा कि वो इसका एक पैसा नही लेंगें इस तरह से राष्ट्रगान गाना तो उनके लिए गर्व की बात है… !!
इस वायरल होती खबर पर ,मेरे विचार से, सच्चाई तक किसी ने जाने की कोशिश नही की होगी और जिसने कोशिश की भी होगी उसे कहां से सच्चाई पता चले क्योकि खबर बुरी तरह से वायरल हो चुकी थी और चारो तरफ मजाक बनना शुरु हो चुका था और चारो तरफ नकारात्मकता भर गई थी … !!
जबकि मैच के बाद विराट कोहली ने भी कहा कि अमिताभ जी के जन गन मन गाने के बाद एक आत्मविश्वास भर गया था और उसी समय सोच लिया था कि जीतना ही है… !!
बेशक कई बार वायरल होना अच्छा भी होता है मुझे याद है एक दिल्ली की छोटी बच्ची गायब हो गई थी उसकी खबर इतनी वायरल हुई कि दो दिन में बच्ची मिल भी गई थी… पर जहां नकारात्मक रुप से बात वायरल होती है वहां मानसिक रुप से उस व्यक्ति को कितना विचलित कर देती है इसका शायद हम अंदाजा भी नही लगा सकते इसलिए इतना तो कर ही सकते हैं कि खबर की सच्चाई तक जाकर उसे पोस्ट करें तो बेहतर होगा … !! आखिर देश हमारा है … और गलत सलत, अंट शंट बातें जब वायरल होती हैं तो मजाक हमारे देश का नही बल्कि हमारा बनता है .. इसलिए बात की तह तक जाकर ही वायरल करें तो बहुत बेहतर अन्यथा …
amitabh bachchan charged this much amount of money for singing the national anthem: :
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार रात खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने की खबर ने जहां क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता वहीं इस मैच में अमिताभ द्वारा राष्ट्रगान गाने के लिए ली गई फीस की रकम की चर्चा ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
दरअसल सोशल मीडिया में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महानायक ने राष्ट्रगान गाने के लिए 4 करोड़ रुपये लिए थे. इस रिपोर्ट पर अमिताभ के कुछ प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने उनके देशप्रेम पर उंगली उठाई. लेकिन, सीएबी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को सोशल मीडिया की रिपोर्ट को गलत बताया. उन्होंने आईएएनएस को बताया, ‘नहीं, अमिताभ बच्चन ने हमसे कोई पैसे नहीं लिए.’ read more at aajtak.intoday.in
गौरतलब है कि कलकत्ता के ईडन गार्डन में टी 20 मैच के दौरान पाकिस्तान के क्लासिकल सिंगर शफकत अमानत अली ने पाकिस्तान का नेशनल एंथम गाया और भारत की ओर से अमिताभ बच्चन साहब राष्ट्रगान गाते हुए नजर आएं थे !!
वैसे आपका क्या विचार है … !! जरुर बताईएगा …
Leave a Reply