हमारी जिंदगी आस्था या अंधविश्वास
Superstition
मेरी सहेली मणि बहुत खुशी खुशी मेरे पास आई और चहकते हुए बताया कि उनकी कालोनी मे रहने वाला मनु उनके पास आया और उसने बताया कि दीदी एक बार जब वो अपनी पहली बी टेक की परीक्षा देने जा रहा था वो आप उसके घर के सामने से जा रही थी. तब पेपर बहुत ही अच्छे हुए थे. फिर जब उसका इंटरव्यू था तब भी उसके घर के सामने से आप कही जा रही थी और उसका सलेक्श्न हो गया था. आज उसकी नौकरी का पहला दिन है आप आज भी घर के सामने से आएगी तो उसकी नौकरी भी सफल रहेगी. मणि ने बताया कि अभी वो उसी के घर के आगे से आ रही है और उसे गणेश जी की छोटी सी मूर्ति उपहार स्वरुप देकर आई है.
सच, हैं बाते अंधविश्वास Superstition की पर छोटी छोटी बाते कई बार बहुत खुशी दे जाती हैं. दीपा कल रात शादी से आई तो बहुत सिर दर्द था. मम्मी ने कहा कि वो कल बहुत सुंदर लग रही थी इसलिए नजर लग गई होगी और इन्होने नजर् उतार दी वही उसका सिर दर्द भी ठीक हो गया. घर से निकलते ही दूध वाले का दिखना, आखं फडफडाना हो या बिल्ली का रास्ता काटना हो या आक्छी से काम मे देरी कर दें…. बेशक, इन पर विश्वास नही होता पर कई अगर ये खुशी दे जाए तो…
इतना ही नही फेसबुक पर भी अगर कमेंट आए तो यही बोलते हैं कि ना जाने किसका मुंह देखा था … वैसे कमेंट तो मुझे भी नही मिले आज तो … अचानक मुझे हिचकी आने लगी. मै सोच ही रही थी कि कौन मुझे याद कर रहा होगा …. कि तभी फोन आ गया. फोन काम वाली बाई का था बोली आज सुबह से उसकी छ्त पर काला कौआ कावं कावं कर रहा है शायद उसके घर मेहमान आ जाए इसलिए आज वो काम पर नही आएगी !!! अरे!!! ऐसा थोडे ना होता है !!!आ जाओ काम पर…. मेहमान हमारे घर आने वाले हैं !!! पर तब तक वो फोन रख चुकी थी….
हमारी जिंदगी आस्था या Superstition
हुह !!!$#@#$#%$पता नही लोग इन्हे क्यो मानते है !!! वैसे आपकी इस बारे में क्या राय है
जरुर बताईएगा
Leave a Reply