हरियाणा रोडवेज़ और उनकी शानदार पहल
बस चालक और परिचालको का बस में बीडी, सिग्रेट पीना या बस चलाते समय मोबाईल पर बात करना हुआ महंगा सौदा नौकरी से धोना पड सकता है हाथ.
कई बार खबरें इतनी होती हैं कि अच्छी और काम की खबर कही दब कर रह जाती है….. आज एक बहुत ही अच्छी खबर पर नजर पडी. खबर बताने से पहले मैं आपको बताना चाहती हूं जब कुछ समय पहले घर पर जानकार आए.
बातों बातों में उन्होने बताया कि वो बस से आए हैं और जितने समय बस में रहे टेंशन ही रही. मेरे पूछ्ने पर उन्होनें बताया कि बस चालक बस चलाते समय फोन पर ही बात करने में लगा हुआ था.
डर बहुत लग रहा था कि अब ठुकी बस कि तब ठुकी.ड्राईवर को टोका भी पर कोई असर नही हुआ… !! मुझे याद आया कि अक्सर हम सभी की शिकायत रहती है तेज बस चलाते हुए या तो बीडी पीएगें या फिर मोबाईल पर बात करेंगें.
पर आज जब एक खबर पढी और खबर को कंफर्म भी किया तो खुशी होना स्वाभाविक था. खबर है कि अब अगर बस का चालक बस चलाते हुए बीडी या सिग्रेट पीए या मोबाईल पर बात करते हुए बस चलाए तो बस का नम्बर,समय और अपनी टिकट या फिर उस समय का वीडियो या तस्वीर लेकर वटसअप कर दे तो चालक के खिलाफ कार्यवाही होगी.. इसी कार्यवाही के चलते हाल ही में एक चालक को सस्पैंड भी कर दिया गया है.
बेशक, यह खबर सिरसा की है पर यह नियम सारे हरियाणा पर लागू है. अगर आप सिरसा रोडवेज की बस में हैं और आप के पास कोई शिकायत है तो आप 09416548895 श्री कुलदीप जांगडा (चार्ज, ट्रैफिक मैनेजर,) को वटसअप पर मैसेज कर सकते हैं. उन्होनें बताया कि अब नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है इसलिए सिरसा जिले के नागरिक अपनी शिकायत कर सकते हैं. चालक, परिचालक के खिलाफ ऊचित कार्यवाही होगी..
इसके अतिरिक्त अगर आप हरियाणा के किसी अन्य जिले में रहते हैं तो बस स्टेंड से वहां का नम्बर या जानकारी ले सकते हैं.
Good news for ladies … इसके अतिरिक्त अब कुल 52 सीटो मे से 15 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी
Roadways Rules Strict In Haryana – www.bhaskar.com
बस चलाते समय मोबाइल पर बात कर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले लापरवाह चालकों पर रोडवेज ने अब शिकंजा कस दिया है। read more at bhaskar.com
निसन्देह, बहुत अच्छी पहल है अब हमें सजग नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए ताकि चालक. परिचालक सजग रहें और कम से कम दुर्धटनाएं हों…
खबरों से है सरोकार हमें इसलिए खबर जानना जरुरी है ..
Leave a Reply