आज का काम कल करो – aaj ka kaam kal karo – कल करे सो आज कर अक्सर हम आज का काम कल पर टाल देते हैं कि कल कर लेंगें . क्या आप जानते हैं कि आज काम काम कल पर छोडने का अधिकार सिर्फ तीन तरह के व्यक्तियों को है … आप जानना चाह्ते हैं कि वो तीन तरह के लोग कौन है .
आज का काम कल करो
उत्तराध्ययन सूत्र में बहुत रोचक तरीके से बताया गया है कि कौन व्यक्ति कह सकता है कि मैं धर्म का यह काम आज नहीं, कल कर लूंगा। कल पर छोड़ने का अधिकार तीन व्यक्तियों को दिया गया।
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
पहला वह जो यह कह सके कि मौत के साथ मेरी मित्रता है, जब वह आएगी तब कह दूंगा -मैं तो तुम्हारा सबसे प्रिय मित्र हूं, इसलिए मुझे नहीं, किसी और को ले जाओ। मौत मेरी बात का आदर करती हुई मुझे छोड़ देगी.
दूसरा जो अपने आप को दुनिया का सबसे बड़ा धावक मानता है और उसे पक्का विश्वास है कि जब मौत आएगी तब मैं इतनी तेज दौड़ जाऊंगा कि वह मुझे पकड़ ही नहीं सकेगी.
तीसरा वह, जो यह मानता है कि मैं अमर हूं, मेरी मृत्यु कभी नहीं होगी। दुनिया के सब व्यक्ति मर सकते हैं पर मैं कभी नहीं मरूंगा.
ये तीन व्यक्ति कल के भरोसे जी सकते हैं. आज का काम कल करने की सोच सकते हैं। परंतु वास्तविकतातो यह है कि अतीत में ऐसे व्यक्ति कभी हुए नहीं,
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
-“हमारे पास जितना समय अभी है… उससे अधिक समय कभी नहीं होगा”
जो कार्य तुम आज कर सकते हो
उसे कल पर कदापि मत छोडो
aaj ka kaam kal karo , आज का काम कल पर मत छोड़ो , आज का काम, कल का दिन कैसा रहेगा , आने वाला कल , आने वाला पल जाने , कल करे सो आज कर , काल करे सो आज कर ,
Leave a Reply