अच्छे माता पिता कैसे बनें – Parenting Advice In Hindi – पिछ्ले कुछ दिनों से मैसेज आ रहे हैं पेरेंटस के कि हम अच्छे माता पिता बनना चाहते हैं आप बताईए कि क्या करें कैसे शुरुआत करें … तो सबसे पहले तो मेरी शुभकामनाएं !! आपने एक कदम आगे बढाया है और इसका रिजल्ट भी आपको बहुत अच्छा मिलेगा …
अच्छे माता पिता कैसे बनें – Parenting Advice In Hindi
देखिए माता पिता बनना बहुत खुशकिस्मती होती है … पर माता पिता का फर्ज निभाना भी आसान नही होता … बहुत तरीके से बच्चे को टेकल करना पडता है… बच्चा अपने मम्मी पापा के हर कदम से सीखता है इसलिए उसे अच्छा बनाने के लिए हमे पेरेंटस को अच्छा बना ही होगा …
सबसे पहले तो… healthy relationship बनाए रखने के लिए प्यार दीजिए
तुलना करना बंद कर दीजिए शर्मा जी का बेटा कल फुल मार्क्स लेकर आया .. तुम बहुत पीछे हो … वो गाता अच्छा है तुम्हें तो सारा दिन गेम खेलने से फुर्सत नही …
टोकना बंद कीजिए … अगर बच्चे ने कुछ किया है मान लीजिए आज वो अपने टाईम टेबल के हिसाब से पढा और आप बजाय ये कहने की शाबाश … आज सूरज कहां से निकला … !! उसे ये बात चुभ सकती है … उसे ताने न मारें
संबोधन पर ध्यान दें बच्चों के घर पर निक नेम होते हैं जब बडे हो जाते हैं तो उन्हें अच्छा नही लगता कि उनके दोस्तों के सामने उस नाम से पुकारा जाए … जैसे मान लीजिए एक लडकी का नाम मुनिया है और स्कूल का नाम आकांशा … तो उसे स्कूल के बच्चों के सामने आकांशा से ही बुलाए .. कई बार फेसबुक वगैरहा पर बच्चे इसलिए अपनी मम्मियों को नही लेते क्योकि वो घर के नाम से बुलाती हैं …इसलिए इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है … बचपन में हमारा बच्चा पप्पू, मुन्ना या फिर बबलू हो सकता है, लेकिन बड़े होने पर इन संबोधनों से उसके दोस्त उसका मजाक बना सकते हैं। कई बार तो उसे अपने नामों से खीझ भी हो जाती
बच्चों पर विश्वास करें … उन्हें मौका दें … अगर आप उन पर विश्वास बनाएंगें तो यकीनन वो भी आपका विश्वास नही तोडेगें पर बार बार पूछ कर तांक झाक कर के … उनका विश्वास नही बनेगा …
नकारात्मक बात न करें … बच्चों के सामने अपने घर परिवार के लोगो की बुराई न करें या मजाक न बनाए उससे बच्चे को भी शय मिलती है इसलिए अगर आपको बुराई करनी भी है तो बस ध्यान यही रखिए के बच्चे के सामने न हो .. …
बच्चों की अच्छी बात खोज कर उन्हें मोटिवेट करें … और ये तभी होगा जब आप उन्हें समय देंगें उनके साथ बैठेंगें … इसलिए बच्चों को समय देना उनकी बात सुनना बहुत जरुरी है…
नजरअंदाज करें : कई बार बच्चे ने कोई गलती की और आपने देख लिया तो उसे नजर अंदाज कर दें हां अगर दूसरी बार भी वही गलती हो तो जरुर समझाए …
और आपके लिए एक होमवर्क है … आपके बच्चे की एक खास बात
बातें तो और भी हैं पर शुरुआत उसी से करिए … और एक खास बात आपके बच्चें में क्या है वो जरुर बताईए कमेंटस में .. मुझे इंतजार रहेगा
अच्छे माता पिता कैसे बनें – Parenting Advice In Hindi
Sony says
It’s very nice tips….