बच्चे की परवरिश में माता पिता का कर्तव्य – बच्चों को कैसे समझाए – परवरिश की जिम्मेदारी माता पिता की है इसलिए स्मार्ट पेरेंटिंग या स्मार्ट पेरेंटस कैसे बनें परवरिश के कुछ सुझाव जरुर समझने चाहिए. Bacche ke parvarish mai mata pita ka kartavya
बच्चे की परवरिश में माता पिता का कर्तव्य – बच्चों को कैसे समझाए
कल एक जानकार घर आए हुए थे उनका बेटा 10 11 साल का है इसके पास छोटा सा वीडियो गेम था जब मैने दिखाने को कहा तो बेटे ने मना कर दिया … और मेरी known भी बहुत गर्व के साथ बोली मेरा बेटा अपनी कोई चीज किसी के साथ शेयर नही करता … उसे बताते हुए गर्व हो रहा था … अब बताईए क्या ये गर्व की बात है .. ?? जब माता पिता ही ऐसी बातों को बढावा देंगें तो बच्चा सही बाते कैसे सीखेगा …
जबकि हम माता पिता को बच्चे को mentally prepare करना चाहिए ये बच्चे को स्ट्रांग बनाने के लिए होती है ना कि कमजोर बनाने के लिए
सुनने में भले ही अच्छी ना लगे पर बच्चों को
1 चीजें शेयर करना आना चाहिए … अपनी चीजे शेयर भी करे और दूसरों की हेल्प भी करे…
2 बच्चों का friend बनना चाहिए ताकि आपसे हर बात शेयर करें और इधर उधर से अधकचरा ज्ञान न मिले …
मेरी सहेली ने बताया कि वो प्लकिंग करती थी … चेहरे पर बाल … उनकी बेटी देखती वो बोलती अरी कुछ नही तू चल जा वहीं वो हर रोज पापा को शेव करते देखती उसे लगा कि एक बार ब्यूटी पार्लर मे जब गई वहा भी देखा कि लडकिया बाल निकलवा रही हैं शायद ये करना सभी को जरुरी होता होगा …
और एक बार बच्ची ने उत्सुकता वश पापा का रेजर लेकर पूरे चेहरे पर लगा लिया … ऐसा दो तीन बार किया जब मम्मी को पता चला खूब पिटाई हुई…
3 नशे के बारे मे समय समय पर सचेत करते रहना चाहिए कि इससे दूर रहना चाहिए ..
4 लाईफ के बारे में बताए … बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाए और साथ ही साथ बताएं कि जिंदगी में उतार चढाव आते रहते हैं.. हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए
5 पैसे पेड पर नही लगते … उसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पडती है बातें तो और भी हैं फिलहाल इन बातों पर ध्यान दीजिए
6 ईमानदार सच्चाई , समय की वेल्यू जैसी बातें तो हम समझाते ही रहते हैं पर बच्चो के सुखद भविष्य के लिए उन्हें शारीरिक ही नही बल्कि मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाना हमारा फर्ज है…
माता पिता बच्चे को बोल्ड बनाएं कमजोर नही – माँ और बच्चे का रिश्ता – Monica Gupta
माता पिता बच्चे को बोल्ड बनाएं कमजोर नही – माँ और बच्चे का रिश्ता – . how to make your child physically strong , Don’t make your child a coward, माँ और बच्चा read more at monicagupta.info
बच्चों की परवरिश कैसे करें , परवरिश की जिम्मेदारी , बच्चों को कैसे समझाए. माता पिता बच्चे की परवरिश , माता पिता और बच्चे , परवरिश के तरीके , परवरिश के कुछ सुझाव, स्मार्ट पेरेंटिंग, स्मार्ट पेरेंटस कैसे बनें , पेरेंटस कैसे हों , बच्चे की परवरिश में माता पिता का कर्तव्य क्या हो , परवरिश की जिम्मेदारी, बच्चों को कैसे समझाए, माता पिता का प्यार , जीवन में माता पिता का महत्व , माता पिता के प्रति कर्तव्य, बच्चों को कैसे समझाए
Monica Gupta says
बहुत बहुत धन्यवाद !!
डा अनिल सौमित्र says
उपयोगी, प्रभावी और महत्त्वपूर्ण प्रयास. जारी रखें.
सादुवाद !