Be a Reason for Someone’s Smile – खुश कैसे रहें – मुस्कुराने की वजह क्या हो – दुनिया में आने की खबर तो नौ महीने पहले ही मिल जाती है लेकिन जाने की खबर नौ सैंकिड पहले भी नही पता चलती इसलिए खुश रहिए मस्त रहिए … अच्छा करिए, अच्छा बोलिए . zindagi ek safar hai suhana जिंदगी एक सफर है सुहाना , जिंदगी के सफर में कोई भी वजह खोज कर मुस्कुराईए..
Be a Reason for Someone’s Smile – खुश कैसे रहें – मुस्कुराने की वजह क्या हो
क्या !! आज आप कुछ लाईफ मे बदलाव लाने की सोच रहे हैं. रोज रोज की किच किच ,टेंशन से परेशान हो गए है. ये तो बहुत अच्छी बात है, आप ऐसा करिए कि कोई भी वजह खोज कर मुस्कुराईए. अरे क्या हुआ कोई वजह नही मिल रही.
देखिए खुले आसमान को देखिए.. nature को देखिए … birds को देखिए … आप यह सोचिए कि आज उगता सूरज खूबसूरत लग रहा है
वो भी नही तो या आप आज घर पर किसी को मत डांटिए … सभी के साथ प्यार से नर्मी से पेश आएं अपने बच्चे को बिना डांटे स्कूल छोड कर आए या चाय की तारीफ करें और चाय बनाने वाले की तरीफ करें कि बहुत अच्छी बनाई है
एक कहानी – खुश कैसे रहें .
किसी की मदद कीजिए और भगवान के दोस्त बन जाईए …भगवान के दोस्त … हां आपने वो कहानी नही पढी … मैने नेट पर पढी कि एक आदमी बहुत तेज धूप मे एक बच्चे को नगें पैर देखता है तो उसका दिल पसीज जाता है और वो उसके लिए चप्पल ले आता है .. बच्चा चप्पल देख कर खुश हो जाता है और बोलता है … क्या आप भगवान हो … आदमी कहता नही …
यह सुनकर वह बच्चा फिर मुस्कराया और कहा- तो फिर आप जरूर भगवान के दोस्त होंगे? उस आदमी ने कहा- क्यों बेटा तुम्हें ऐसा क्यों लग रहा है कि मैं भगवान का दोस्त हूं? इस पर बच्चे ने कहा- क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था कि मुझे नए जूते दे दें. अब मुस्कुराने की बारी उस आदमी की थी.
उन्होंने बच्चे के माथे को प्यार से चूमा और अपने दफ्तर की ओर चल पडा वो आदमी भी जान ग या कि भगवान का दोस्त होना कोई मुश्किल काम नहीं… खुशियां बांटने से मिलती हैं किसी मंदिर, मस्जिद आदि में नहीं…
अगर दूसरे के चेहरे पर स्माईल लाईएगें तो हमारे चेहरे पर खुद ब खुद स्माईल आ जाएगी आपको लगेगा कि आपका जीवन सार्थक हो गया..
दुनिया मॆ आने की खबर तो नौ महीने पहले ही मिल जाती है लेकिन जाने की खबर नौ सैंकिड पहले भी नही पता चलती इसलिए खुश रहिए मस्त रहिए … अच्छा करिए अच्छा बोलिए …
क्या ??आपको बात पसंद नही आई. जी हाँ मुझे भी आपकी बात पसंद नही आई . जब हम बेवजह लडने झगडने और गुस्सा होने का बहाना या मौका खोज सकते है तो फिर खुश होने ,हंसने या मुस्कुराने की वजह क्यो नही खोज सकते!!! जरुर सोचिएगा …
Be a Reason for Someone’s Smile – खुश कैसे रहें – मुस्कुराने की वजह क्या हो
Leave a Reply