Benefits of Smiling – मुस्कुराने के फायदे – Why We Should Smile – दुनिया में एक चीज हम सभी के पास है.. जिसे देने में न पैसा लगता है न मेहनत और effort फिर भी ज्यादातर लोग देते ही नही… जबकि जितना देंगें उतना ही फायदा है… क्या है वो.. ?? छोटा सा 5 लैटर का शब्द है… हम सभी के पास है और और उसका नाम है स्माईल…
Benefits of Smiling – मुस्कुराने के फायदे
कल शाम को जब मैं पार्क मे थी तो कुछ बच्चे ग्रुप मे सैल्फी ले रहे थे और जैसे ही क्लिक करते बोलते Say Cheese
और सब हंसने लगते… और फिर पहले जैसा गम्भीर चेहरा बना लेते.. अब बताईए कि स्माईल लाने के लिए भी Cheese बोलना पड रहा है…
कसूर बच्चों का नही हम सभी ऐसे हैं
जबकि कहने को इस छोटे से शब्द के बैनिफिट अनगिनत है… चलिए आज यही बात करती हूं
Attractive लगते हैं
Pleasing personality लगने लगती हैं
वैसे दुनिया में ऐसा कोई चेहरा नही जो मुस्कुराने के बाद खूबसूरत न लगता हो…
अपनेपन का अहसास होता है – A smile is a window on your face to show your heart is at home.
पॉजिटिविटी आती है
तनाव कम होता है
मूड अच्छा होता है.. Endorphins chemical release होता है ये वो कैमिकल है है जो भागने से release होता है पर Smile से भी release होता है
रिश्तों में सुधार होता है…
मुस्कुराहट ऐसी वक्र रेखा है जो सारे मुद्दों को सीधा कर देती है…
Approachable बन जाते हैं
Comfortable महसूस करते हैं
Trustworthy बन सकते हैं…
अच्छा लीडर बन सकते हैं
गुस्सा शांत कर देती है स्माईल
मुस्कुराहट में इतनी शक्ति होती है कि इससे दुःख दर्द तो क्या बड़ी बीमारियाँ भी ठीक हो जाती हैं..
स्माईल एक तरह का संंक्रमण है 50 % लोग स्माईल का जवाब स्माईल से देते हैं..
तो स्माईल करते रहिए जाता कुछ नही पर मिलता बहुत कुछ है…
तो मुस्कुराईए क्योकि आपकी मुस्कान किसी की खुशी का कारण बन सकती है Be the reason someone smiles today.
मुस्कुराहट जिन्दगी का आधार हैं. जिन्दगी को मुस्कुरातें हुए जीना चाहिए तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
जानना जरुरी है…
Silence and smile: those are two powerful tools.
Use your smile to change this world, but don’t let this world to change your smile.
Benefits of Smiling – मुस्कुराने के फायदे – Why We Should Smile – Monica Gupta
Leave a Reply