Blood Donation is a noble cause – बचपन मे मैने एक लडकी को डूबने से बचाया था. यह बात मेरे जहन आज भी इतनी ताजा है मानो कल की बात हो लेकिन जब से मैं रक्तदान के बारे में जागरुक हुई और इसे समझा महता को जाना तब से अभी तक फोन के माध्यम से रक्त का प्रबंध करवा कर अनगिनत जिंदगियां बचा चुकी हूं
Blood Donation is a noble cause
रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान बहुत जिंदगियों को बचाता है।
हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें.. रक्तदान करके जो खुशी मिलती है उसे शब्दों मे बयान नही किया जा सकता