Body Language Tips – मुस्कुराना सीख ले – Personality Development के लिए क्या करें . Confident Body Language बॉडी लैंग्वेज कैसे बनाएं , smart कैसे बने या फिर how to smile naturally … अकसर हम ये कहते मिल जाते हैं तो smile की परिभाषा है क्या .. स्माईल कितनी और कैसी होनी चाहिए या how to make smile ….. eye contact कैसे बनाएं….
Body Language Tips – मुस्कुराना सीख ले
मुस्कुराना प्यार की परिभाषा है .हसंना मुस्कुराना बहुत जरुरी है जिंदगी में … ये तो आप भी मानते होंगे.. पर कल मेरी एक जानकार का फोन आया और बोली कि मिलने आना है क्योकि उसकी लडकी हसंती बहुत है … अब हसंना मुस्कुराना तो अच्छा ही है … खैर जब वो आए और हम मिले और बाते करने लगे तो मैने महसूस किया कि वो मुझे देख कर हंसे ही जा रही है … अरे बाप रे … मैं भी जरा नर्वस हो गई … सोचा कुछ चेहरे पर लगा तो नही है या बाल तो खराब नही पर ऐसा कुछ नही था
मेरी जानकर ने बताया कि इसने नेट पर personality development , Body Language Tips के बारे पढा है कि हमेशा हंसना मुस्कुराना चाहिए बस तभी से … ये प्रोब्लम बहुत लोगो के साथ आती है इसके साथ साथ eye contact के बारे में बहुत confusion हो जाती है … तब मैने उसे समझाया कि स्माईल यानि कि हम अपना चेहरा रोंदू भी न रखे और इतना भी न खिलखिलाए कि दूसरा conscious ही हो जाए …
कई लोग किसी से बात करते करते उबासी लेने लगते हैं कुछ धडी देखने लगते हैं कुछ सिर खुजलाने लगते हैं इध्र उधर देखने लगेंगें … जबकि जब दूसरा बात कर रहा हो तो उसकी बात धैर्य से सुननी है और प्रतिक्रिया भी देनी है वो भी स्माईल करके … ज्यादा हसेंगें तो हमारा मजाक भी बन सकता है तो अब प्रश्न ये उठता है कि स्माईल कैसी हो ??
… उसके लिए बेस्ट है कि जैसे अक्सर मंदिर में देवी देवताओ की मूर्ति में एक हल्की सी स्माईल होती है और उन्हें देख कर हमारे चेहरे पर भी खुद ब खुद स्माईल आ जाती है … बस ऐसे ही करना है … बहुत हल्की सी और यही बात eye contact के लिए भी है.धूरना नही चाहिए घूरे लाल की उपमा न मिल जाए कहीं … हम् बाते बहुत छोटी पर बहुत महत्वपूर्ण है हमारी पर्सनेल्टी को निखारने के लिए
कामयाब व्यक्ति अपने चेहरे पर दो ही चीजें रखते हैं – पहली मुस्कुराहट– मसलों को हल करने के लिए और दूसरी खामोशी मसलों से दूर रहने के लिए।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट , मुस्कुराने की वजह तुम हो, muskurane ki wajah tum, मुस्कुराना सीख ले, muskurana seekh le. स्माईल प्लीज, personal development , Body Language Tips, smart कैसे बने , स्मार्ट बनने के टिप्स , स्मार्ट बनने के टिप्स – मुस्कुराना सीख ले , Body Language Tips – मुस्कुराना सीख ले, body language tips hindi , Confident Body Language , how to smile naturally , how to smile more naturally , how to make smile , बॉडी लैंग्वेज
Leave a Reply