अच्छी motivational बातें ज़रुर पढ़नी चाहिए और हो सके तो उन्हें शेयर भी करना चाहिए ताकि दूसरे लोगो को भी बल मिले… अक्सर भूकम्प का नाम सुनते ही हाथ पैर फूल जाते हैं और मन किसी अनिष्ट आशंका से कांप जाता है पर आज कुछ ऐसा पढ़ा जिससे कुछ हिम्मत मिली और लगा कि घबराने से कुछ नहीं होता संयम रखना चाहिए…
खबर हमारे देश की नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की है.. कल वहां की जेसिंडा आर्डर्न सोमवार को राजधानी वेलिंगटन में टीवी पर लाइव इंटरव्यू दे रही थीं। इसी दौरान भूकंप आ गया। वह कुछ देर के लिए रुकीं तो जरूर, लेकिन उन्होंने अपना इंटरव्यू शांतिपूर्वक जारी रखा।
जिस समय भूकंप आया उन्होने चारों तरफ देखा और होस्ट को बोला हम एक भूकंप का सामना कर रहे हैं। यहां चीजें हिल रही हैं…अगर तुम देखो तो मेरे पीछे की चीजें भी हिल रही हैं, पार्लियामेंट बिल्डिंग थोड़ी ज्यादा हिल रही है’’https://www.bhaskar.com/international/news/prime-minister-jesinda-ardern-was-giving-live-interviews-during-which-the-earthquake-occurred-now-the-video-is-going-viral-127338466.html
इस दौरान कैमरा और दूसरी चीजें भी हिलने लगती हैं। इसके बाद उन्होंने अपने होस्ट को आश्वासन दिया कि वह सुरक्षित हैं और फिर से इंटरव्यू शुरू हुआ। बात सिर्फ यही खत्म नहीं हुई जब मैंने सर्च किया तो पाया कि इस देश ने कोरोना से लड़ाई भी जीत ली है…
बेशक, इस देश की जनसंख्या बहुत कम है पर प्रधान मंत्री ने अपने देश की स्थिति को बहुत अच्छे से सम्भाला… ये बात काबिले तारीफ है..
शेख हसन says
मोनिका जी नमस्कार🙏
मैंने आपका एक वीडियो देखा जिसे देखकर मुझे सम्बल मिला वैसे तो मुझे भी लिखने का बडा शौक है और लिखता भी हुँ
अब कोशिश यही रहेगी के अपनी बात ,रचना और लोगों तक पहुंचा सकूँ ।
अगर मैं इस फील्ड में कुछ कर पाया तो , इस बात का श्रेय आपको देना चाहूंगा ।
आपका छोटा भाई
शेख हसन