डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनमोल वचन – डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सुविचार – Bhimrao Ramji Ambedkar (14 April 1891 – 6 December 1956), popularly known as Baba … एक महान शख्सियत
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनमोल वचन
भारत को संविधान देने वाले महान नेता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को बाबासाहेब के नाम से ज्यादा जाना जाता है. इनका जन्म 14 अप्रैल सन 1891 इक्यानवें को मध्य प्रदेश के महू में हुआ .
भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का भीमाबाई था। बाबा साहेब विश्व स्तर के विधिवेत्ता रहे .
प्रोफेसर और वकील होने के साथ साथ वो दलित नेता, न्यायशास्त्री, अर्थशास्त्री और समाज् सुधारक भी रहे .
सन 1990 में, मरणोपरांत, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया
आईए जाने बाबासाहेब के कुछ अनमोल विचार
- “हम आदि से अंत तक भारतीय है।”
- “मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये।”
- “किसी भी समाज का विकास उस समाज की महिलाओं के विकास से मापा जाता हैं
- “उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है।”
- जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए .
- अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो.
- बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सुविचार ,
dr babasaheb ambedkar, डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर – एक महान शख्सियत
Bhimrao Ramji Ambedkar डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनमोल विचार , डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनमोल विचार ,
( तस्वीरें गूगल से साभार )
Leave a Reply