How to Avoid Misunderstanding – रिश्तों में गलतफहमी – Relationship Tips in Hindi – ग़लतफहमी कैसे avoid करें… हम सभी चाहते है कि एक दूसरे के साथ हमारा संम्बध मधुर हो.. पर कई बार कुछ ऐसी बात हो जाती है कि एक अच्छा खासा रिश्ता बिगड जाता है और दूरियाँ हमेशा के लिए बढ़ जाती हैं.. इसमें अहम रोल निभाती है misunderstanding… ग़लतफहमी रखना ग़लती करने से ज्यादा खतरनाक होता है… तो इसे avoid कैसे करें…
How to Avoid Misunderstanding – रिश्तों में गलतफहमी – Relationship Tips in Hindi –
हमारा रिश्ता चाहे किसी से घर पर हो, दोस्त के साथ हो या आफिस में हो.. कहीं भी हो पर एक छोटी सी ग़लतफहमी रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ सकती है.. तो ऐसा क्या करना चाहिए कि ग़लतफहमी हो ही ना.. यानि इसे avoid कैसे करें… इसके लिए मैं आपको बस 3 बातें ही बता रही हूं..
- सबसे पहली है कि सुनना है और वो भी ध्यान से.. सामने वाला क्या बोल रहा है उसे ध्यान से सुनना है या जो लिखा हुआ है उसे ध्यान से पढ़ना है और समझना है कि वो क्या कहना चाह रहा है… अगर हम ध्यान दे कर बात सुनेंगे तो ग़लतफहमी का कोई चांस नहीं रहेगा..
2. फिर बात आती है कि समझना है…जो सामने वाला कह रहा है उसे समझना है कि वो क्या और किस तरीके से कह रहा है. जैसे मान लीजिए मैंनें एक सहेली को फोन किया कि मेरे घर लंच पर आना तो उसने बोला कि नहीं आ पाएगी… और हमारा फोन कट गया नेटवर्क नहीं था.. इस बीच में मैनें assume कर लिया कि उसमें तो बहुत अकड आ गई.. मैं उसे आगे से कभी नहीं बुलाऊंगी.. ये हो गई शुरुआत गलत फहमी की… तो assume नहीं करना बल्कि बात की तह तक जाना है
3. यानि Verify करना है. यही है तीसरा point कि Verify करें… हम अगर गलत फहमी पाल कर रखना चाहते हैं तो कुछ भी न करें पर अगर इसे avoid करना चाहते हैं तो Verify जरुर करना चाहिए कि असल में, हुआ क्या? या तो मैं फोन मिला लूं कि बात करते हुए फोन कट गया था जब मैं ये भी सोच सकती हू कि जब वो बात कर रही थी तो उसकी आवाज ज्यादा happy नहीं थी…
कही कोई बात तो नहीं हुई.. तो बात पूरी तरह से जान कर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए.. और जो भी doubts हैं उसे क्लीयर कर लेना चाहिए…
और Communicate करके बात की तह तक पहुंचा जा सकता है..
और हम जब भी बात करें सोच समझ कर बोले… कई बार हमारी body language या हमारी बात करने में tone से भी ग़लतफहमी हो सकती है… तो जब भी बात करें सीधे और स्पष्ट तरीके से करें.. ताकि गलत फहमी की कोई गुंजाईश ही न रहे…
क्योंकि एक बार हो गई और हमने clear नहीं की और बहुत समय हो गया तो ego ही दीवार खड़ी हो जाती है… जिसे दूर करना कई बार नामुमकिन हो जाता है…
ग़लतफहमी रखना गलती करने से ज्यादा खतरनाक होता है। तो इससे बचना चाहिए…
और वैसे जिंदगी बहुत छोटी है अगले पल का पता ही नहीं इसलिए लगे हाथ इसे clear कर लेना चाहिए..
और कई बार होता है कि गलत फहमी हो ही गई उसे दूर कैसे करें.. इस बारे में में भी जल्दी वीडियो बनाऊंगी पर फिलहाल तो यही कोशिश होनी चाहिए कि गलतफहमी हो ही न..
How to Avoid Misunderstanding
Leave a Reply