How to be Happy in Married Life – पति पत्नी खुश कैसे रहें – Husband Wife Relationship Tips in Hindi – कल एक कपल मिला.. उन्होनें हाल ही मे शादी की 50 वीं सालगिरह मनाई. बातो बातों में जब पूछा कि क्या आपकी लड़ाई झगड़ा होता था तो उन्होने बताया कि लड़ाई झगड़ा तो होता था और आज भी होता है होनी चाहिए इससे प्यार बढता है…
How to be Happy in Married Life – पति पत्नी खुश कैसे रहें – Husband Wife Relationship Tips in Hindi
मैंने सोचा कि क्यू न उनके अनुभव से फायदा उठाया जाए.. और बोला कि हैप्पी मैरिड लाईफ की कुछ टिप्स दीजिए.. तो उन्होने 50 साल के अनुभव से कुछ सदाबहार टिप्स बताई. जिसे हम आज भी एपलाई करके खुश और सुखी रह सकते हैं….
1. झग़डा पकड कर नही बैठना
आमतौर पर जब झगड़ा होता है तो हम उसे पकड कर बैठ जाते हैं छोटी छोटी बातें पकड कर बैठ जाते हैं और वो बात का बतगंड बन जाती हैं. 1महीने बाद भी याद करते हैं कि हां हमारा इस बात पर झगड़ा हुआ था… या फिर अपने परिवार मे बता देते हैं कि इस बात पर झगड़ा हुआ … इन्होने ये कहा … तो बात बढ़ जाती है इसलिए घर का झगड़ा घर की चारदीवारी में ही रहना चाहिए और बात बढ़ाने की बजाय खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए.. हमारी बात हमेशा आई गई हो जाती है……
2. टाईम मैंनेजमैंट
किसी प्रोग्राम में जाना है कितने बजे जाना है तो समय से तैयार रहना. आमतौर ज्यादातर लेडीज बहुत समय लगाती हैं कुछ परिवार में पति बहुत समय लगाते हैं.. इससे पति लोगो को बहुत गुस्सा आता है अगर पहले से ही समय फिक्स किया हो तो कि इस समय हम बाहर कार में होंगें तो झगडे का कोई सवाल ही नही रह जाता..
3. एक दूसरे के पेरेंट्स को परिवार को रिस्पेक्ट
आमतौर पर पति बोलेगें तुम्हारी मम्मी ने किया तुम्हारे पापा ने ऐसा किया… शादी को 30 साल भी हो जाएगें फिर भी मेरे तुम्हारे ही रहता है .. जबकि इन रिश्तों को सही मान रिस्पेक्ट देनी बहुत जरुरी है.. इन रिश्तों में अगर अपनापन हो तो मेरा तेरा न हो तो रिश्ता खूबसूरत हो जाता है..
4 . विश्वास
सबसे ज्यादा तनाव का करण बनता है शक.. और अगर ये मन में एक बार आ गया तो… कोशिश यही रहनी चाहिए कि एक दूसरे से कुछ न छिपाएं.. जहां छिपाया वहीं शक पैदा हो जाता है और इसका अंजाम कभी अच्छा नही होता.. इसलिए पहली बात तो हो ही नही और अगर आ गया तो बजाय इधर उधर के आमने सामने बैठ कर क्लीयर कर लेना चाहिए…
5. बच्चों की देखभाल
बच्चों की देखभाल का जिम्मा सिर्फ मम्मी का नही दोनों का है और मम्मी पापा दोनो को ज्यादा से ज्यादा समय को देना चाहिए.. कही धूमने की बात हो तो अक्सर पति यही कहते हैं तुम ले जाना … जबकि दोनो को बराबर समय देना चाहिए.. और अगर फिर भी बिजी हैं तो इतना तो कर सकते हैं कि आफिस का काम घर पर न लाए बच्चे के साथ आराम से डिनर करें. टीवी देखे या खेलें पर समय जरुर लगाएं.
6. देखा देखी न करें
हमारे घर ऐसा होता था या मेरी सहेली के घर ऐसा होता है तो हमें भी वैसा ही करना चाहिए ये सही नही है… अपने घर परिवार को अपने हिसाब से हैंडल करना चाहिए.. हमेशा अपने हिसाब से चलना चाहिए !!हमारे परिवार के लिए क्या सही क्या गलत है इस बात का ख्याल रखना चाहिए..
7 . प्यार सबसे पहली प्राथमिकता – पसंद ना पसंद का ख्याल रखना
प्यार करना , केयर करना पसंद ना पसंद का ख्याल रखना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, एक दूसरे की फीलिंग का सम्मान करना आना चाहिए take for granted महत्व नहीं समझना, मान कर चलना. घर मे बिन अपूछे मेहमान बुला लिए. देर रात तक ड्रिंक लिए जा रहे हैं अरत को 12 बजे खा भी गर्म ही चाहिए… ऐसा नही होना चाहिए.. या फोन आएगा आज पार्टी में जाना है तैयार रहना, पत्नी टीवी देख रही हैं और बिना पूछे चैनल बदल देना..
तो ये थी कुछ बातें जो उन्होनें बताई.. आप बताईए कि क्या सोचते हैं?? क्या ये पुरानी बाते आज के समय मे भी मान्य हैं ?? इनका ख्याल रख कर क्या सुखी रहा जा सकता है..
पति पत्नी खुश कैसे रहें –
Leave a Reply