How to become a Good Husband – एक अच्छे पति कैसे बने – Qualities of a Good Husband – Monica Gupta – Husband Wife Relationship Tips In Hindi – Monica Gupta Videos – अच्छे पति कैसे बनें… कुछ समय पहले मैंनें एक वीडियो बनाई थी कि अच्छी पत्नी कैसे बनें तब बहुत सारी लेडीज के मैसेज और कमेंटस आए कि कि बात सिर्फ हमारे अच्छे बनने से खत्म नही हो जाती आपको ये भी बताना चाहिए कि अच्छे पति कैसे बनें क्योकि घर दोनो से चलता है अकेली महिला से नही… पति के बारे में भी बताईए कि क्या क्या खास बातें होनी चाहिए.. लाईफ पार्टनर कैसा होना चाहिए तो चलिए आज यही बात करती हूं कि कैसे बने अच्छा पति ? क्या क्या बातें खास होनी चाहिए….
How to become a Good Husband – एक अच्छे पति कैसे बने – Qualities of a Good Husband –
1. सबसे पहले केयरिंग नेचर हो…
भावनाओं को समझने वाला होना चाहिए.. ख्याल रखने वाले हों… बातें बहुत छोटी छोटी होती हैं अगर वायदा किया है कि आफिस से जल्दी आ कर धूमने चलेगें तो आना चाहिए और किसी वजह से नही आ पा रहे तो फोन करके बता देना चाहिए… अगर पत्नी की तबियत ठीक नही तो उन्हें आराम करने दीजिए और थोडा बहुत काम खुद कीजिए..
भावनाओं को भी समझना चाहिए. अकसर पत्नी अंडा या नॉन वेज नही खाती और पति खाते हैं तो सामने कम खाना चाहिए…
कई बार ये भी होता है कि पत्नी को पति का नशा करना अच्छा नही लगता तो सम्मान करना चाहिए और छोड देनी चाहिए या कम कर देनी चाहिए.. ऐसे प्यार बढता ही है कम नही होता..
2. हमेशा विश्वास करना चाहिए..
Trust her completely. हमेशा ईमानदार रहते हुए विश्वास करना चाहिए ये रिश्ता ही ऐसा होता है कि एक बार कहीं कुछ शक हो गया तो कई बार एक अच्छा खासा रिश्ता ही खत्म हो जाता है इसलिए हमेशा पत्नी के प्रति ईमानदार रहे और अगर मन में कोई बात है भी उसे आपसी बात करके मिलबैठ कर सुलझा लेनी चाहिए न झूठ बोले और न धोखा दें… चालाकी की इस रिश्ते में कोई जगह नही होनी चाहिए. कुछ की आदत होती है तांक झांक करने की.. ‘ताक झाक नही करनी चाहिए.. ये भी बुरा लगता है..
3. cheerful रहें न गुस्से से बोले और न ही हाथ उठाएं
अक्सर देखने में आता है हसबैंड लोग बहुत जल्दी इरीटेट हो जाते हैं इसे अपनी ईगो या जो भी कहिए.. उसके चलते कई बार पत्नी पर हाथ भी उठा देते हैं तो ये तो बिकुल भी नही करना चाहिए… हमेशा खुशमिजाज रहना चाहिए और गुस्सा अगर आता भी है तो उसे बहुत बढावा नही देना चाहिए..
4. घर के छोटे छोटे कामों में मदद करवानी चाहिए
बहुत जरुरी है कि घर के छोटे मोटे कामों में कभी कभार मदद करवाएं… और अगर मदद नही करवाना चाहते तो इतना तो कर सकते हैं कि जो खुद का सामान है जैसाकि तौलिया ही उसे धूप में डाल दें इस्तेमाल करने के बाद.. या कमरे में तीन चार चाय के गिलास इकठ्ठे हो गए पत्नी को और भी काम हैं तो उसे उठा दें… रसोई में रख दें.. ये छोटी छोटी मदद ही बहुत हैल्पफुल्ल हो जाती है.. कहीं जाना है पैकिंग करनी है तो मदद करवानी चाहिए ये नही कि बस पलंग पर बैठ कर आर्डर ही देते रहें कि इसे रख दो इसे हटा दो…
5. समय दीजिए
घर पर सबसे बडा इशू ही यही रहता हि समय नही देते.. अगर दुकान है तो सारा दिन दुकान पर रहते हैं और अगर सरकारी दफ्तर में काम करते हैं तो आने जाने वाले इतने होते हैं तो भी समय नही निकालते और अगर समय है भी तो मोबाईल या लैपटाप लेकर बैठ जाएं ये जरा भी सही नही है.. समय जरुर देना चाहिए और बैठ कर अगर उनके कोई ईशू हैं कुछ बात करना चह रही हैं तो जरुर सुननी चाहिए और उसका हल भी निकालना चाहिए काम काम काम .. नही होना चाहिए हमेशा. बहुत सारी बातें होती हैं अगर मिल बैठ कर सुलझा ली जाएं तो बात बढती ही नही है…
और समय समय पर प्यार जताते रहना चाहिए चाहे कहीं बाहर जाकर या उपहार देकर या कोई सरप्राईज पार्टी देकर..
- तुलना नही करनी चाहिए.. बहुत सारे पति दूसरी महिलाओं से बहुत तुलना करते हैं.. हमारे ओफिस में नई सेक्रेटरी आई है कितनी पतली दुबली है और तुम देखो कितनी बैडोल.. या मिसेज शर्मा कितनी अच्छी चाय बनाती है तीन दिन तक स्वाद रहता है उनकी चाय का .. तुम वैसी नही बनाती.. ये नही…
- Compliment देते रहें
गलती criticize निकालना या बुराई करने की बजाय समय समय पर Compliment देते रहने चाहिए.. आज बहुत अच्छी लग रही हो. साडी का रंग बहुत अच्छा लग रहा है या आज खाना बहुत टेस्टी बनाया था मैं तो ओवर ईटिंग ही कर गया… या आज मेहमान आए थे बहुत अच्छी तरह से तुमने उनकी खातिर की… बहुत खुश होकर गए हैं वो…
8. दिखावा नही करना चाहिए…
जो हैं वही बने रहना चाहिए… कई बार क्या होता है कि अपने आफिस में या दोस्तों के सामने ये कह्ते हैं कि हम तो जोरु के गुलाम है जो उनका हुक्म वही मानना पडता है और घर पर उसके बिल्कुल उल्टा.. तो दिखावा नही.. दिल से आदर करना चाहिए. पत्नी की बात दिल से सुननी है..
8.पत्नी के रिश्तेदारों को अपना रिश्तेदार समझना है.. तेरा मेरा नही होना चाहिए कि मेरे मम्मी है या ये तेरे मम्मी है अब दोनो एक ही परिवार है इसलिए भेदभाव नही रखना चाहिए
- मेच्योर होना चाहिए..
घर पर छोटे मोटे झगडे तो हो ही जाते हैं इसका मतलब ये नही कि पकड कर बैठ जाए.. पिछ्ले साल क्या हुआ था. तुम्हारे पापा ने ये कहा था.. ताऊ जी ने शादी पर कम शगुन दिया था.. ऐसे नही… पत्नी से भी गलती हुई है तो भी बीती बातें भूल कर आगे बढिए
देखिए अगर हम ये सोचे कि मेरी पत्नी परफेक्ट हो या मैं परफेक्ट बनू .. तो कोई न कोई कही न कही कमी तो रह ही जाती है .. तो जो गलती हो गई या जो अनबन हो गई उसे छोड उससे सबक सीख कर आगे बढना चाहिए समझदारी इसी में है कि मेच्योर बनना चाहिए..
Move ahead आगे बढ जाना चाहिए और अपने परिवार और बेहतर और खुशहाल बनाने में लगे रहना चाहिए
How to become a Good Husband – एक अच्छे पति कैसे बने – Qualities of a Good Husband –
Leave a Reply