How to Find our Passion – अपना Passion कैसे पहचानें – Discover Your Passion , Follow your passion अपना Passion पहचानो , अपनी नॉलिज अपना अनुभव शेयर करो … ये बात मैं बहुत बार कहती हूं है पर अकसर लोग कहते हैं कि स्किल हममे .. पता नही … हमें पता ही नही होता कि हममे है क्या किस बात का पैशन है … चलिए आज यही जानते हैं कि अपना Passion कैसे पहचानें How to Find our Passion
How to Find our Passion – अपना Passion कैसे पहचानें
कुछ अलग अलग और आसान तरीके हैं अपना पैशन खोजने के ..
List your interests
सबसे पहले तो आप कागज पैन लीजिए और लिस्ट बना लीजिए जिसमे आपकी बहुत ही ज्यादा रुचि है बहुत ज्यादा पसंद है
दूसरी लिस्ट बनाईए जिसमे आप बहुत अच्छे हैं
फिर उसे शार्ट लिस्ट करिए … मदद मिलेगी
Remember your childhood – अपने बचपन को याद कीजिए कि क्या करना आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता था …
Talk it over -कई बार खुद समझ नही आता तो अपने दोस्तों से बात कीजिए अपनी फैमली से पूछिए अपने ओफिस में काम करने वाले दोस्तो से पूछिए कि आप किस बात में अच्छे हैं कुकिंग में या computer programming में.
अपनी achievement की लिस्ट बनाईए जो भी चाहे छोटी से छोटी हो. उसे हाई लाईट कर भी आप हाई लाईट कर सकते हैं बता सकते हैं
या फिर
किस बारे में बिना बोर हुए 500 किताबे पढ सकते है
ऐसा क्या काम है जिसे आप बिना पैसे लिए कर सकते हो यानि आपको इतना पसंद है
आपके पास बहुत पैसा है दिक्कत नही है किस काम में समय लगाओगे
क्या बात ऐसी है जो आपको motivate करती है आपको inspires करती है
क्या बात आपको excites करती है आप जोश में आ जाते हैं
अगर आपने अपने पैशन को career मे कन्वर्ट करना है तो उस बात पर ज्यादा ध्यान दीजिए जो लोग खोज रहे हैं
उन्हें वेल्यू दीजिए बडी बात ये है कि यानि जो चीज वो खोज रहे हैं अगर उन्हें वो मिल जाए…
जो अपनी जिंदगी meaningful बनाना चाहते हैं उनके लिए ये बहुत जरुरी है कि अपने पैशंन को पहचाने तभी तो बार बार बोलने की जरुरत पडती है कि अपने भीतर छिपे पैशन को पहचानें
what is your passion , follow your passion and success will follow , why passion matters, examples of passions in life , why is passion important for success ,
Leave a Reply