How to Impress Anyone in Hindi – किसी को भी impress कैसे करें – How to impress someone… how to make anyone attracted to you… how to make anyone instantly like you
दूसरों को Impress कैसे करें – जब Impress करने की बात आती है तो हम आम तौर पर किसी और की तरह बनने की कोशिश करते हैं ताकि हम दूसरे को जल्द से जल्द Impress कर सकें… हाव भाव अजीबो गरीब कर लेगें , अजीब तरीके से बात करेंगें, स्टाईल मारेंगें… इस चक्कर में अपनी जो originality होती है वो भी खो देते हैं.. जबकि हम जैसे हैं वैसे ही बने रह कर भी दूसरे को Impress कर सकते हैं… कुछ बाते ख्याल रखें तो आसानी से हम किसी को प्रभावित कर सकते हैं… तीन बातें बता रही हूं
How to Impress Anyone in Hindi
1.तो पहले तो जो हम हैं वही रहिए… Be yourself.. हम unique हैं… लोग तो हम जो भी duplicate बनेंगे उसमे कुछ न कुछ पोईंट निकाल ही लेंगे तो क्यों ना हम जो हैं वही बन कर रहा जाए…
खुद पर काम करना है.. खुद को Create करना है… खुद को खोजना नहीं है कि हम क्या है.. खुद को बनाना है अपनी personality बनानी है.. body language के साथ साथ हमारा confidence हो, Dress sense को अच्छा बनाना है..
body language में eye contact, बात करना, बात सुनना,चेहरे के हाव भाव बहुत सहज हो
फिर बात आती है हमारे confidence की… हमें Confident बनना होगा.. ओवर नहीं पर confident.. ना ही किसी का मजाक बनाना है ऐसा न हो कि कोई कुछ भी बोल कर चला जाए…
दयालु होना चाहिए.. आदर मन देकर बात करें.. और जब दूसरे की मदद करें ये सोच कर नहीं करें कि वो भी मदद करेगा… हमें उदार बनना चाहिए.. सैलफिश नहीं बनना चाहिए… .
और इसी के साथ अगर हमें दूसरे में भी कोई अच्छी बात नजर आए तो उसे Appreciate जरुर करना चाहिए.. ये खुद में एक पॉजिटिव क्वालिटी होती है… चेहरे पर हमेशा हलकी सी स्माईल हो.. सामने वाले को ऐसा महसूस हो कि हम उससे मिलकर बहुत खुश हैं..
2.जो चीज नहीं पसंद वो नहीं करनी जैसे मान लीजिए आपको स्मोक पसंद नहीं पर एक दोस्त कहता है कि कर ले.. तो हम कर लेते हैं मना नहीं कर पाते.. जबकि मना करना है.. बेशक, अगर उसे बुरा लगे तो साथ छोड दीजिए.. ऐसे दोस्त भी किस काम के जो गलत आदत डलवाए …
यानि हमारे दोस्त सही मायने में true और real हों… ये न हो कि वो बहुत पैसे वाला है या बहुत जाना माना नाम है वो रियल हो, केयरिंग हों…
और दोस्तों के इलावा लोगो से हैलो हाय सभी से रखिए और सभी को स्माईल दीजिए.. compliment दीजिए.. कई बार अच्छे दोस्त मिल जाते हैं…
- ये सब होने के बाद एक चीज जो बहुत जरुरी है वो है हमारा talent उसे बाहर निकालिए हम में क्या खूबी है.. देखिए कोई न कोई खूबी तो है ही जरुरत है उसे पहचान कर बाहर निकालने की… ताकि लोग देखे और इम्प्रेस हों…
मान लीजिए बहुत सारे लोग आपसे इम्प्रेस हो गए… आपने बहुत दोस्त बना लिए.. तो फेक नहीं होना वैसे ही रहना है और दूसरी बात ये क्योंकि ये जरुरी नहीं जिसे आप इम्प्रेस करने के कोशिश करे वो इम्प्रेस हो ही जाए ये जरुरी भी नहीं… और जरुरत भी नहीं… आप अपनी वेल्यू समझिए अपना कॉफिडेस बनाए रखें मुस्कुराते रहें और सिर उठा कर जीए…
Leave a Reply