How to start a blog and make money
घर बैठे ऑनलाइन कमाई
अगर हम गूगल सर्च करें कि घर बैठे नेट पर कैसे पैसा कमाए How to start a blog and make money तो लाईन लग जाती है ये बताने की कि क्या क्या साधन हैं और कैसा घर बैठे कमाई की जा सकती है कोई कहेगा ,लेखन, कोई यू ट्यूब,कोई गूगल तो कोई कुछ…
निसन्देह, बहुत माध्यम हैं और तरीके भी बहुत. थोडा बहुत मैने भी सर्च किया क्योकि मैं बहुत ऐसी महिलाओं को जानती हूं जो पढी लिखी हैं पर शादी के घर ही सम्भाल रही हैं पर मन मे कुछ होता है कि खाली समय में किस तरह से समय का सदुपयोग किया जाए. पर राह नही मिलती और और उनके अनुभव उनके शौक कही गुम होकर रह जाते हैं …
घर बैठे कमाई की बात करें तो मुझे तो भई ब्लागिंग का तरीका सबसे बेहतर लगा. क्रिएटिविटी की क़्रिएटिविटी और कमाई की कमाई …इसके इलावा भी मैने और सोचा और सोच तो मन में विचार आते ही गए.
Blogs for women
जैसाकि मैं अगर आपसे पूछू कि ब्लॉग बनाने या ब्लागिंग के क्या फायदे हैं तो आप में से ज्यादातर पुरुष कहेंगें अरे छोडो .. कुछ नही है … सब फालतू का है …पत्नी को घर ही सम्भालने दो पर जब महिलाओ की बात आती है तो कहेंगें कि महिलाओं को आगे आना चाहिए … अरे भई क्या पत्नी महिला नही है .. क्या उसे आगे आने का कोई हक नही … ये बात सही है कि घर की देखभाल बहुत जरुरी है बच्चों की परवरिश बेहद जरुरी है पर जब खाली समय मिले तो घर बैठे कमाई करने मे क्या हर्ज है … नही होना चाहिए .. है ना … तो मैं बात कर रही हूं कि ब्लाग लिखने या ब्लागिंग के क्या फायदे हैं तो आपका जवाब होगा व्यस्त रहेगीं और कमाई का साधन बनेगा और क्या … !!! पर पर पर ठहरिए !!!जितना मैने महसूस किया तो ब्लाग बनाने के फायदे आते ही चले गए … जैसाकि….
ब्लॉग लिखना शुरु करेंगें तो यकीनन रचनात्मकता पैदा होगी. नेट पर नई नई बाते पढने और सीखने को मिलेगी. अपने दायरे से बाहर आएगें तो यकीनन आत्मविश्वास बढेगाइतना ही नही ब्लॉग लिखेंगें तो आप व्यस्त रहेगें अक्सर खाली मन शैतान का घर होता है तो कुछ लगे रहेंगें तो दिल में मन में बे फालतू के विचार नही आएगें अच्छे विचार आएगें तो अच्छा ही लिखा जाएगा …यानि सोच कुछ सकारात्मक लिखने की रहेगी नकारात्मकता यानि मेरी जिंदगी किस काम की मैं तो मर ही जाऊं आदि आदि जैसी नेगेटिव बातें खत्म हो जाएगी एक बार ब्लॉग लिखना शुरु करेंगें तो आप अपने विचार और ज्ञान दुनिया भर में सांझा कर सकते हैं.
और इस बात का हम आईडिया ही नही लगा सकते कि हमारे लेखन से किसी को कितनी मदद मिल सकती है किसी के जीने का नजरिया ही बदल सकता है.निसदेह, लगातार ब्लॉग लिखेगें तो आपको लोग जानने लगेगें और आपका बहुत जल्द दायरा बढने लगेगा और आपकी अपनी ही हां अपनी एक पहचान बनेगी लिखते लिखते आप अपने विषय मे एक्सपर्ट बन सकते है और इन के साथ साथ अगर घर बैठे बैठे कमाई भी होती रहे तो क्या कहने… !!!जी हां ,ये सब घर की चार दीवारी के भीतर रह कर किया जा सकता है बस जरुरत इस बात की होनी चाहिए कि आप जिंदगी में कुछ कर दिखाना चाह्ते हैं…अब सबसे बडा प्रश्न ये है कि आप करना तो चाहते हैं पर आपको न तो ब्लाग लिखना आता है न ब्लागिंग आती .. तो ऐसे मैं आपको बताना चाहूग़ी कि
setupmyblog.in इसी दिशा मे काम कर रही है सभी को ब्लागिंग की जानकारी नही होती इसलिए ये वेबसाईट विस्तार से जानकारी देकर उनका ब्लॉग बनवाने में मदद कर रही है ताकि ब्लाग बनाकर हम कमाई का साधन भी बना सकें.
ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं …
वाकई में , आपका ब्लाग , आपका करियर बन सकता है …आपको नई ऊंचाईयों तक ले कर जा सकता है…. अगर आप वाकई में कुछ कर दिखाना चाहते हैं….!!! खुद को टटोलिए….How to start a blog and make money
How to start a blog and make money … घर बैठे ऑनलाइन कमाई
Leave a Reply