Indian Mother In Law – How To Deal With Mother In Law – सास बहू का रिश्ता –
कुछ रिश्ते हैं इसलिए चुप हैं ! कुछ चुप हैं इसलिए रिश्ते हैं.. आप सभी के अलग अलग problems को लेकर मैसेज आते रहते हैं हैं पर एक problem जोकि शायद बहुत common है उस बारे में बहुत ladies के मैसेज आता है और वो
problem है सास… Mother In Law – कि उनसे बही बनती..
कोई कहती है वो बहुत जैलेस करती है कोई कहती हैं कि वो हमेशा ही खुद को ठीक मानती हैं जैसा कि मुझे ही सारी समझ है, या वो पति के सामने बहुत केयर करती हैं पर उनके जाने के बाद बहुत misbehave करती है…बहुत सारी बातें हैं कि करें तो क्या करें उनसे कैसे deal करें… तो मैंने उनके साथ बहुत बातें शेयर की और बहुत positive response मिला तो आज वही बातें आपसे भी शेयर कर रही हूं
आप भी माथे पर आए बल निकाल कर पॉजिटिव mind set से ही सुनिए…
1.सबसे पहले तो real problem है क्या वो जानना है…
ऐसा किसलिए है… उन्हें जो स्ट्रेस है उनके ऐसे व्यवहार की वजह उनका अपना पास्ट है.. उनकी लाईफ कुछ ऐसी रही है..जिसकी वजह से वो ऐसी नेगेटिव हो गई है… समानुभूति रखते हुए सोचना है..
क्या उसका रिजन आप ही हैं? जैसी बहु का उन्होने सोचा था हम वैसी नहीं हैं. वैसे बहुत मुश्किल है अपनी गलती खोजना पर अगर डील करना है तो हल तो निकालना ही है कहीं हम भी तो बात बात पर मुंह नहीं बना लेती, नाराज नहीं हो जाती, काम करने के वक्त उठा पठक तो नहीं करती… आप भी सोचिए…
सोचना है बिल्कुल शांत मन से… और वजह खोजनी है…
देखिए एक बात तो बिल्कुल साफ है कि हम अगर ये सोचे कि उन्हें बदल देंगें तो ये विचार तो मन से निकाल देना चाहिए…
अब करना क्या है और किस तरह से है ये सोचना है..
सबसे पहले तो खुद पर Focus रखना है कि कहीं मेरी कोई बात तो उन्हें पिंच नहीं होती… अगर है तो खुद को ठीक करने की शुरुआत करनी है…
2. फिर अगर हमें उनकी कुछ बातें ठीक नहीं लगती तो उनसे आराम से खुल कर बात कीजिए समस्या का हल आमने सामने बैठ कर खुल कर बात करने से होगा.. बात करने से ही बात बात बनती है नहीं तो बातें बनती हैं…
या मान लीजिए आप सीधा उनसे बात नहीं कर सकती तो आपकी कोई ननद हैं वो अपनी मम्मी के ज्यादा करीब है या आपके पति… उनसे बात कीजिए कि वो उनसे खुल कर बात करें…
3.हम ज्यादातर उनके नेगेटिव बातें ही सोचते हैं तो उनकी कोई पॉजिटिव बात भी सोचिए जैसा कि वो कढी बहुत ही अच्छी बनाती है या घर बहुत टिच रहता है.. तो क्या आपने उन्हें compliment दिया ?? वो दीजिए.. उन्हें बहुत अच्छा लगेगा… उन्हें समय समय पर कोई न कोई surprise दीजिए… जैसे आपको उनकी कोई बहुत पुरानी सहेली मार्किट में मिली तो उन्हें मिलवाने ले आईए…
4.जब वो किसी बात पर criticize करें तो स्माईल के साथ स्वीकार कर लीजिए और चुपचाप उस जगह से दूर हो जाईए… क्योंकि आमने सामने रहेंगे तो फिर बात बडेगी… अपनी तरफ से झगडे को बढने नहीं देना..
5.पर अगर वो कोई सलाह दें तो उसे नजर अंदाज नहीं करें… एक बार बोल दीजिए कि हां अच्छा आईडिया है मैं जरुर करके देखूगी…
6.कई बार जब हम उनसे दूर रहते हैं तो उन्हें ये शिकायत रहती है कि तुम तो भूल ही गए फोन ही नहीं करते.. तो पति को भी बोलिए समय समय पर कि उन्हें फोन करके हाल चाल पूछे या बच्चों की भी बात करवाएं इससे उन्हें अच्छा लगेगा…
7.पर जो उनकी बात आपको उकसाए तो उस समय avoid करें.. कोई ऐसी बात हो जिसे सुनकर आपको लगे कि अब आपका मूड खराब होगा तो खुद को दूर कर लीजिए… मायके का टॉपिक छिड गया और अब आपको लगता है कि ये कुछ बोलेगे तो avoid कीजिए…
8.खुद को बिजी रखिए… कई बार लगता है कि हमें रहना तो एक ही घर में हैं तो ऐसे में खाली मत रखिए खुद को किसी न किसी क्रिएटिव काम में बिजी रखिए.. उससे खुद का तनाव कम होगा और बिजी रहेंगी तो उनसे बात कम होगी…
9.और अगर आपको लगता है कि नहीं ठीक हो सकता बहुत कुछ ट्राई कर के देख लिया नहीं बन सकती और बहुत तनाव रहता है तो आप अलग रह सकते हैं.. अलग रहने से ये नहीं होता कि रिश्ता खत्म बल्कि कई बार रिश्ते अच्छे भी बन जाते हैं.. एक मेरी जानकार हैं उन्होनें बहुत प्रयास किया.. अपनी सास की बहुत केयर की पर उनका स्वभाव वैसा ही रहा… पति ने भी इस बात को महसूस किया….और वो अलग हो गए पर अलग रह कर त्योहार पर उनसे मिलने भी जाते हैं जन्मदिन पर फोन भी करते हैं… वो कई बार अपनी बातें शेयर भी करती हैं…
प्रयास तो मिलजुल कर रहने का करना ही चाहिए और दोनो तरफ से पहल होनी चाहिए… कुछ रिश्ते हैं इसलिए चुप हैं ! कुछ चुप हैं इसलिए रिश्ते हैं..
Leave a Reply