कपिल शर्मा कॉमेडी शो की गुत्थी – Kapil Sharma Comedy Show ki Guthi – कपिल शर्मा के शो में अब कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर नजर आने वाली हैं. राजू श्रीवास्तव भी दिखाई देंगें. बेशक, ये सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में प्रतिभावान भी है … पर जो शो बना हुआ था वैसा तो शायद न बन पाएगा …
कपिल शर्मा कॉमेडी शो की गुत्थी
कई बार लगता है कि कपिल और सुनील ग्रोवर की फिर से दोस्ती हो जानी चाहिए पर कई बार लगता है कि नही … सही किया सुनील ग्रोवर ने … !!! मेरे विचार से सुनील ग्रोवर ने सही किया और कपिल को महसूस realize भी करवा दिया अब अपना बडप्पन दिखाना चाहिए और उन्हें माफ कर देना चाहिए भले ही शो करो या न करो …
कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद नर्वस हैं सुनील ग्रोवर – BBC हिंदी
कपिल शर्मा से हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया
-
आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. आपके प्यार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मेरी पहचान सिर्फ आप लोगों के प्यार की वजह से ही है. मैं इसे गले लगाता हूं. आपके इस प्यार से मेरा दिल भर जाता है, जहां फिर नफरत के लिए कोई जगह नहीं बचती.मैं बस ख़ुद को अच्छे काम और अच्छे लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो ये जानते हैं कि मेरी नीयत क्या है. हां इस वक्त मैं थोड़ा नर्वस और खोया-खोया सा हूं. नहीं जानता कि भविष्य में मेरे साथ क्या होगा पर शुक्र है कि मेरा बेटा मोहन मेरी बगल में लेटा है. जब मैं मोहन के मासूम चेहरे की तरफ देखता हूं मैं खुद को किस्मत वाला महसूस करता हूं कि मेरे पास मुस्कुराने की वजह है. मैं इस बात से आश्वस्त हो जाता हूं कि चाहे कुछ भी हो, आने वाला कल खूबसूरत होगा. नया और खूबसूरत.
हाल में विमान पर कपिल शर्मा की अपने शो के अन्य कलाकारों से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने क्या कहा. See more…
खुश रहने के टिप्स इन हिंदी- डिजिटल डिटॉक्स प्लान – Monica Gupta
खुश रहने के टिप्स इन हिंदी- डिजिटल डिटॉक्स प्लान – शरीर का ख्याल कैसे रखे . खुश रहने के लिए क्या करें. डिटॉक्स detox diet प्लान करते होंगें ‘वर्चुअल वर्ल्ड’ read more at monicagupta.info
जो भी है लडाई लम्बी चलनी सही नही … आपस में सुलह कर लेनी चाहिए भले ही रास्ते अलग अलग क्यो न हो … क्योकि मीडिया हो या सोशल नेटवर्किंग साईटस भडकाने वाले ज्यादा होते हैं और सलाह देने वाले बहुत कम … इसलिए सोच समझ कर ही कदम उठाईए तो बेहतर होगा …
वैसे आपके क्या विचार हैं ?? टविटर और फेसबुक की दुनिया से हट कर सच्चे मन से सोच कर बताईएगा …
तस्वीर गूगल से साभार
Leave a Reply