क्या भूत होते हैं – अगर आपको भूत से डर लगता है तो जरुर सुनें – क्योकि इसकी कहानी काल्पनिक नही हकीकत है … भूत पिशाच निकट नहीं आवे .. एक topic ऐसा है जिस पर बोलना बहुत मुश्किल है और वो है भूतो पर… क्या भूत होते हैं – भूत की डरावनी कहानी बेशक अच्छी लगती हैं पर प्रश्न यही है कि क्या वाकई भूत होते हैं ?? डरना मना है..
क्या भूत होते हैं – अगर आपको भूत से डर लगता है तो जरुर सुनें
मेरी सहेली मणि का बहुत धबराए हुए फोन आया कि जल्दी आ मैने भूत देखा. अरे !!! मैने घडी देखी उस समय आठ बजे थे रात के और जहां तक भूतो का समय है वो रात के 12 बजे से शुरु होता है … खैर वो डरी हुई थी और मैं तुरंत उसके घर गई … वो मुझे घर की छत पर ले गई उसने बताया कि वो छत पर टहल रही थी तब उसने दूर एक भूत देखा … छ्त पर घुप्प अंधेरा था …
तभी मणि दुबारा चिल्लाई वो देख वो रहा … मैने देखा बहुत दूर कुछ अजीब सा था … लाईट भी थी और कुछ अजीब सा दिखा … क्या है समझ नही आ रहा था … कुछ समय बाद लाईट बंद हो गई … क्योकि ज्यादा अंधेरा नही हुआ था हम दोनों नीचे आए और उसी तरफ गए जहां कुछ अजीब सा दिखा था ……
ये तो मुझे पता है कि उसे हारर मूवीज या जासूसी वाले धारावाहिक बहुत पसंद हैं और वो उन्हें आवाज बंद करके देखती है उसका कहना है कि आवाज बंद कर रखी हो तो डर कम लगता है और फिर भी डर लगे तो आखें भी बंद कर लेनी चाहिए …
खैर हम वहां गए जहां भूत जैसा कुछ देखा था अचानक किसी की आवाज आने लगी जैसे कोई फोन पर बात कर रहा हो … तब देखा और बहुत ध्यान से देखा तो क्या देखा कि एक आदमी मोबाईल पर बात करता करता धूम रहा था …
अंधेरा बहुत था इसलिए मोबाईल की लाईट सिर्फ उसके चेहरे पर ही पड रही थी. मेरी हंसी छूट गई. दूर से हॉरर लग रहा था … कि सामने कोई है. वो झेपते हुए बोली अरे ऐसा खेल तो हम रात को मोमबती लेकर किया करते थे …भयानक सा मुंह बनाकर बहुत डराते थे एक दूसरे को…
बात कुछ भी नही होती और बस डर पैदा कर देती है …
डरना मना है..
कुछ समय पहले मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ… हुआ ये कि घर नया बनाया था और सुबह सुबह ऊपर की तरफ से एक आवाज आती ठक ठक … पहले तो ज्यादा सोचा नही पर जब हर रोज एक ही समय पर आती तो डर बैठ गया …
इतना कि उपर जाते भी डर लगता … एक बार गलती से मैने अपनी सहेली से बात शेयर कर ली तो उसने पता नही क्या क्या बोल दिया कि भूत होगा … ऐसे आ जाते हैं … पाठ करवा लेना चाहिए …
खैर तब एक दिन सुबह सुबह अचानक बहुत बादल आ गए मैं उपर चैक करने गई कि सब दरवाजे खिडकियां बंद तो है ना तभी मैने देखा कि एक चिडिया शीशे पर चोंच मार रही है … ये आवाज बिल्कुल वैसी भी जैसे हम हर रोज सुना करते …
मैं वही खडी रह गई और देखा चिडिया आती है और शीशे पर चोंच मार कर उड जाती है … फिर समझ आया कि ये क्या कहानी थी … ये चिडिया ही थी और हम भी न जाने क्या समझ रहे थे … दो तीन बार उसे भगाया तो वो नही आई …
कहने का मतलब यही है वहम हमारे दिमाग में होता है भूत होते हैं या नही ये तो नही पता पर जिन दो भूतों से मिली वो मात्र हमारा वहम ही था … आपकी क्या राय है जरुर बताईएगा
भूत होते हैं कहानी , क्या भूत होते हैं , भूत की कहानी डरावनी
भूतों की कहानी , भूतों का रहस्य , डरावनी कहानी , डरावनी जगह,
Leave a Reply